नए साल से पहले रेलवे का बड़ा फैसला, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें; यहां जानिए डिटेल
नए साल की पूर्व संध्या पर यात्रियों का ध्यान रखते हुए पश्चिमी और मध्य रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया। नए साल की पूर्व संध्या पर मुंबई में 12 अतिरिक्त लोकल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सीधा फायदा होगा और देर रात में वह आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। रेलवे ने कहा कि यात्री सेवाओं का लाभ उठाएं।

जेएनएन, मुंबई। नए साल के मौके पर रेलवे ने यात्रियों का विशेष ध्यान रखते हुए एक बड़ा फैसला किया है। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पश्चिमी और मध्य रेलवे ने गुरुवार को बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर मुंबई में स्पेशल लोकल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
स्पेशल लोकल ट्रेनों के संचालन से लोगों को सीधा फायदा होगा। रेलवे का कहना है कि नए साल की तैयारियों का ध्यान रखते हुए मुंबई में 12 अतिरिक्त लोकल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है। ये लोकल ट्रेनें 31 दिसंबर से 1 जनवरी की सुबह तक चलेंगी। इसको लेकर शेड्यूल की जानकारी भी दिया गया है।
यहां जानिए ट्रेनों की पूरी डिटेल
पश्चिमी रेलवे द्वारा गुरुवार को साझा की गई जानकारी के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या 2024 पर आठ विशेष लोकल ट्रेन चलाई जानी है। ये विशेष ट्रेन 1 जनवरी को चर्चगेट से 1.15 बजे रवाना होगी और 2.55 बजे विरार पहुंचेगी। वहीं, इसके बाद र्चगेट से विरार के लिए एक और लोकल ट्रेन 2 बजे रवाना होगी और 3.40 बजे विरार पहुंचेगी। इसके बाद तीसरी ट्रेन चर्चगेट से 2.30 बजे रवाना होगी और 4.10 बजे विरार पहुंचेगी। अंत में आखिरी विशेष ट्रेन 3.25 बजे रवाना होगी, जो 5.05 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
इसके अलवा 1 जनवरी को सुबह 12.15 बजे विरार से एक लोकल ट्रेन रवाना होगी, जो 1.52 बजे चर्चगेट पहुंचेगी। ठीक इसके कुछ देर बाद एक और ट्रेन विरार से 12.45 बजे रवाना होगी और 2.22 बजे चर्चगेट पहुंचेगी। वहीं, इसके कुछ देर बाद तीसरी स्पेशल लोकल ट्रेन विरार से 1.40 बजे चलेगी और 3.17 बजे चर्चगेट पहुंचेगी। ये सभी ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी, जिससे जश्न मनाने गए यात्रियों को यात्रा करने में दिक्कतों का सामना ना करें। पश्चिमी रेलवे ने कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं और सुरक्षित यात्रा करें।
मध्य रेलवे भी चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
गुरुवार को मध्य रेलवे ने भी नए साल की पूर्व संध्या पर स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाने एलान किया है। मध्य रेलवे ने बताया कि ये ट्रेनें 31 दिसंबर, 2024 और 1 जनवरी, 2025 की मध्यरात्रि के दौरान संचालित की जाएंगी। सीआर द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ये सेवाएं मेन लाइन और हार्बर लाइन दोनों पर चलेंगी, जिससे देर रात में होने वाली यात्रियों की भोड़ को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इन विशेष ट्रेनों में पहली लोकल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से 01:30 बजे रवाना होगी और सुबह 3 बजे कल्याण पहुंचेगी। फिर कल्याण से प्रस्थान: 1.30 बजे, सुबह 3 बजे CSMT पहुंचेगी। इसके साथ दूसरी अतिरिक्त लोकल ट्रेन CSMT से सुबह 01:30 बजे रवाना होगी और सुबह 2.50 बजे पनवेल पहुंचेगी। इसके बाद पनवेल से 01.30 बजे रवाना होगी और 2.50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। सेंट्रल रेलवे ने कहा कि यात्रियों की अधिकतम सुविधा का ध्यान रखते हुए इन विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।