Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाची ने ही करवाई भाजपा MLC के चाचा की हत्या, 5 लाख में 4 लोगों को दी गई सुपारी; सन्न कर देगी वजह

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 08:05 PM (IST)

    एमएलसी योगेश तिलेकर के चाचा सतीश वाघ के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी मोहिनी वाघ को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड को अंजाम मोहिनी के आदेश पर दिया गया। पूर्व किरायेदार ने चार लोगों को पांच लाख रुपये में सुपारी दी। नौ दिसंबर को अपहरण के बाद सतीश की हत्या से पूरे महाराष्ट्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    भाजपा एमएलसी के चाचा की हत्या में पत्नी गिरफ्तार। ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, पुणे। महाराष्ट्र के भाजपा एमएलसी योगेश तिलेकर के चाचा सतीश वाघ के हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या की साजिश एमएलसी की चाची ने रची थी। पुलिस ने मृतक सतीश की पत्नी मोहिनी को गिरफ्तार कर लिया है। मोहिनी ने अपने प्रेमी से पति को मौत के घाट उतारने को कहा था। इसके बाद चार लोगों को हत्या की सुपारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपहरण के बाद हुई थी हत्या

    नौ दिसंबर को महाराष्ट्र के पुणे में 55 वर्षीय सतीश वाघ की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। पुणे के शेवालवाड़ी चौक के पास से सतीश का एक कार में अपहरण किया गया था। वहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर पुणे-सोलापुर हाईवे पर यवत के नजदीक उनकी हत्या की गई थी।

    पांच लाख रुपये में दी सुपारी

    अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शैलेश बलकावड़े ने बताया कि मोहिनी वाघ (48) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि वह पति की हत्या की साजिश में शामिल थी। मोहिनी ने अपने पूर्व किरायेदार अक्षय जावलकर (29) से अपने पति की हत्या करने को कहा था। बाद में जावलकर ने चार लोगों को पांच लाख रुपये की सुपारी दी। पुलिस ने सुपारी की रकम जब्त कर ली है।

    पति को पता चला तो जताया विरोध

    आयुक्त ने बताया कि जावलकर का परिवार कई सालों तक सतीश वाघ के घर पर बतौर किरायेदार रह चुका है। इसी दौरान अक्षय और मोहिनी के बीच संबंध बन गए। जांच में यह भी सामने आया है कि सतीश को इसकी भनक लग चुकी थी। उसने पत्नी के सामने विरोध भी जताया। बाद में अक्षय का परिवार कहीं और रहने लगा। मगर मोहिनी और अक्षय के बीच बातचीत होती रही।

    अब तक छह लोग हत्थे चढ़े

    पुलिस की जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि अक्षय के साथ रिश्तों को लेकर सतीश अपनी पत्नी मोहिनी को पीटता भी था। हत्याकांड में पुलिस अब तक मोहिनी वाघ और अक्षय जावलकर के अलावा पवन श्यामसुंदर शर्मा, नवनाथ अर्जुन गुरसाले, विकास सीताराम शिंदे और आतिश जाधव को गिरफ्तार कर चुकी है। मोहिनी वाघ को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 70 घंटे से बोरवेल में फंसी चेतना भूखी-प्यासी, चार दिन से मां ने भी कुछ नहीं खाया; अब सुरंग बनाई जाएगी

    यह भी पढ़ें: क्या रूस के हमले से क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का विमान? प्लेन पर दिखे 'निशानों' से उठे सवाल