Video: ट्रैफिक से बचने के लिए छात्र ने निकाला गजब का जुगाड़, पैराग्लाइडिंग से पहुंच गया एग्जाम सेंटर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें एक छात्र को पैराग्लाइडिंग के जरिए परीक्षा सेंटर तक जाते देखा जा सकता है। दरअसल छात्र अपने सेंटर तक जाने के लिए लेट हो रहा था फिर एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्सपर्ट ने उसकी मदद की और पैराग्लाइडिंग के जरिए छात्र को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचा दिया। वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहले के लोगों से अगर ये पूछेंगे की वो अपने स्कूल किस साधन से जाते थे, तो कईयों के जवाब होंगे साइकल से या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और नहीं तो स्कूल बस है ही। आज के जमाने के बच्चे गाड़ियों और मोटरसाइकिलों से स्कूल जाते दिख जाते हैं, लेकिन एक बच्चे ने स्कूल जाने का एक ऐसा तरीका निकाला है जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल हो सकता है।
पैराग्लाइडिंग करके पहुंच गया एग्जाम सेंटर
मामला महाराष्ट्र का बताया जा रहा है, जहां एक छात्र ने एग्जाम के दौरान समय पर पहुंचने के लिए एक ऐसा जुगाड़ लगाया है, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। सतारा के पासारानी गांव का रहने वाला समर्थ महानगाडे ने स्कूल बैग को पीठ पर टांगा और पैरा ग्लाइडिंग करते हुए एग्जान देने निकल गया।
समर्थ ने परीक्षा में समय से पहुंचने के लिए और ट्रैफिक से बचने के लिए पैराग्लाइडिंग का सहारा लिया और समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच गया। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समर्थ किसी निजी काम की वजह से पंचगनी आया हुआ था और उसे एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में सिर्फ 15 से 20 मिनट रह गए थे।
एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्सपर्ट ने की छात्र की मदद
जब समर्थ को पता चला कि रास्ते में भयंकर ट्रैफिक है तो उसके होश उड़ गए। फिर एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्सपर्ट गोविंद येवाले समर्थ की मदद के लिए आगे आ गए। गोविंद और उसकी टीम ने समर्थ को सही समय पर एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने का फैसला किया।
समर्थ के पास अब कोई और तरीका था नहीं सही टाइम पर सेंटर पहुंचने के लिए, तो उसने भी गोविंद की बात मान ली। फिर गोविंद और उनकी टीम ने पैराग्लाइडिंग के जरिए लड़के को टाइम पर सेंटर पहुंचा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो देखकर दंग रह गए लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि, छात्र सारे सेफ्टी इक्विपमेंट और पक्की तैयारी के साथ पैराग्लाइड से एग्जाम सेंटर के लिए निकलता है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो एक दिन पहले ही शेयर किया गया है और यूजर्स इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों को कहना है कि समय पर एग्जाम देने के लिए इससे बेहतर दिमाग कोई नहीं लगा सकता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।