Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए आज से चलेगा अभियान, महाराष्ट्र में प्रदर्शन करेगी विश्व हिंदू परिषद

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 06:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बड़े स्तर पर आज से अभियान शुरू कर रही है। विहिप के दिल्ली महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि राजधानी में औरंगजेब के नाम पर सड़क को हटाने की मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री दिल्ली की मुख्यमंत्री तथा एनडीएमसी चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। शरद पवार ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखा है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र में जिलास्तर पर धरना प्रदर्शन और दिल्ली में ज्ञापन सौंपा जाएगा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र के साथ उसके निशान हटाने के लिए सोमवार से विहिप का अभियान शुरू हो रहा है। हिंदू पंचांग अनुसार छत्रपति शिवाजी की जयंती पर महाराष्ट्र में जिलास्तर पर धरना प्रदर्शन और दिल्ली में ज्ञापन सौंपा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी महाराष्ट्र में लगी औरंगजेब की प्रतिमा और औरंगाबाद के खुल्दाबाद स्थित कब्र को हटाने के लिए जिलास्तर पर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

    विहिप के दिल्ली महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि राजधानी में औरंगजेब के नाम पर सड़क को हटाने की मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री, दिल्ली की मुख्यमंत्री तथा एनडीएमसी चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

    पवार ने पीएम को लिखा पत्र

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मराठा वीर शासक पेशवा बाजीराव प्रथम, महादजी शिंदे और मल्हारराव होलकर की मूर्ति स्थापित करने की मांग की है।

    उन्होंने कहा कि तालकटोरा स्टेडियम का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत अधिक है, क्योंकि यह कभी पेशवा बाजीराव प्रथम, महादजी शिंदे और मल्हारराव होलकर का महत्वपूर्ण शिविर स्थल था।

    इन तीन मराठा नेताओं ने भारतीय उपमहाद्वीप में मराठा शासन के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसलिए उनकी मूर्ति तालकटोरा स्टेडियम के नजदीक स्थापित होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: दरबार में बैठकर टोपी बुनता था औरंगजेब... मुगल वंश के सबसे क्रूर शासक को क्यों पड़ी थी इसकी जरूरत?

    comedy show banner
    comedy show banner