Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: उद्धव बोले-शिवसेना को खत्म करने का प्रयास कर रही भाजपा, शिंदे पर भी साधा निशाना

    By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 09:43 PM (IST)

    Maharashtra उद्धव ने कहा कि भाजपा एकनाथ के विद्रोह के जरिये शिवसेना को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उद्धव ने शिंदे गुट के विधायकों को चेताया कि जिस प्रकार लोग जूस पीने के बाद पैकेट कूड़ेदान में फेंक देते हैं वही हाल विद्रोह करने वाले विधायकों का होगा।

    Hero Image
    उद्धव बोले-शिवसेना को खत्म करने का प्रयास कर रही भाजपा, शिंदे पर भी साधा निशाना। फाइल फोटो

    मुंबई, राज्य ब्यूरो। Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भाजपा (BJP) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वह एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के विद्रोह के जरिये शिवसेना (Shivsena) को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का चुनाव चिह्न जब्त किए जाने के बाद रविवार शाम फेसबुक लाइव के जरिये महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा, बागी विधायकों का इस्तेमाल कर फेंक दिया जाएगा 

    इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को चेताया कि जिस प्रकार लोग जूस का पैकेट खरीद कर लाते हैं और जूस पीने के बाद पैकेट कूड़ेदान में फेंक देते हैं, वही हाल विद्रोह करनेवाले विधायकों का होगा। उनके मुताबिक, इंदिरा गांधी ने भी कभी शिवसेना को खत्म करने का काम नहीं किया। भाजपा यह काम कर रही है।

    शिवसेना अध्यक्ष बनना चाहते हैं एकनाथ शिंदे 

    इस दौरान उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर कहा कि भाजपा की मदद से उन्होंने मुख्यमंत्री पद हासिल कर लिया, यहां तक तो ठीक है। अब वे शिवसेना प्रमुख भी बनना चाहते हैं। यह कुछ अति हो रही है। बागियों में हिम्मत है, तो वे बाला साहब ठाकरे का नाम लिए बिना मैदान में आएं और चुनाव लड़कर दिखाएं।

    चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना

    इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। कहा कि हमें उम्मीद थी कि आयोग कोर्ट में लंबित विधायकों की अयोग्यता संबंधी याचिका पर फैसला आए बिना चुनाव चिह्न पर कोई निर्णय नहीं सुनाएगा। यही हमारी मांग भी थी। अब इसने हमसे नया चुनाव चिह्न और नाम देने को कहा है। आयोग को इस पर शीघ्र फैसला करना चाहिए। अब हमें जनता के सामने जाना है। उद्धव ने शिंदे सहित 40 विधायकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 40 सिर वाले रावण ने प्रभु राम का धनुष-बाण जब्त करवा दिया है।

    यह भी पढ़ेंः त्रिशूल', 'मशाल' या 'उगता सूरज', उद्धव गुट ने चुनाव आयोग को इन चिन्हों का दिया प्रस्ताव