Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: त्रिशूल', 'मशाल' या 'उगता सूरज', उद्धव गुट ने चुनाव आयोग को इन चिन्हों का दिया प्रस्ताव

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 05:39 PM (IST)

    Maharashtra Politics उद्धव गुट ने चुनाव आयोग को पार्टी के चुनाव चिन्ह के तौर पर त्रिशूल उगते सूरज और मशाल के विकल्प सौंपे। उद्धव गुट ने आगामी उपचुनावों के लिए तीन नामों का सुझाव दिया - शिवसेना (बाला साहेब ठाकरे) शिवसेना (प्रबोधनकर ठाकरे) और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे)।

    Hero Image
    त्रिशूल', 'मशाल' या 'उगता सूरज', उद्धव गुट ने चुनाव आयोग को इन चिन्हों का दिया प्रस्ताव। फाइल फोटो

    मुंबई, एजेंसी। Maharashtra Politics: शिवसेना उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट ने चुनाव आयोग को आगामी अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए तीन नामों और प्रतीकों की एक सूची सौंपी। शिवसेना के 'धनुष और तीर' के चुनाव चिन्ह के दावे पर विवाद के बीच चुनाव आयोग ने शनिवार को पार्टी के दोनों गुटों को आगामी तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में इसका इस्तेमाल करने से रोक दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धव गुट ने चुनाव आयोग को सौंपे ये विकल्प

    समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, उद्धव गुट ने रविवार को चुनाव आयोग (Election Commission) को पार्टी के चुनाव चिन्ह के तौर पर 'त्रिशूल', 'उगते सूरज' और 'मशाल' के विकल्प सौंपे। उद्धव गुट ने आगामी उपचुनावों के लिए तीन नामों का सुझाव दिया - शिवसेना (बाला साहेब ठाकरे), शिवसेना (प्रबोधनकर ठाकरे) और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे)।

    सांसद अरविंद सावंत ने कही ये बात

    शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि हमारी पार्टी का नाम शिवसेना है, अगर चुनाव आयोग शिवसेना (बाला साहेब ठाकरे)', 'शिवसेना (प्रबोधनकर ठाकरे)' या 'शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे)' सहित शिवसेना से संबंधित कोई भी नाम देता है, तो वह होगा हमें स्वीकार्य है।

    शिंदे गुट ने उद्धव गुट पर साधा निशाना

    इस बीच, शिंदे गुट ने उद्धव गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे कई वोट नहीं मिलेगा और वह जनता की सहानुभूति लेने में व्यस्त है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि उन्होंने (उद्धव गुट) पिछले 2.5 वर्षों में कुछ नहीं किया है। लोग उन्हें वोट नहीं देंगे, इसलिए वे सहानुभूति मांग रहे हैं। ईसीआई एक संवैधानिक प्राधिकरण है, हमें इसका सम्मान रखना चाहिए।  केसरकर ने कहा कि हमारे पास सभी दस्तावेज हैं और हमारे पास बहुमत है। हमें न्याय और चुनाव चिन्ह भी मिलेगा।

    आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट को कहा, देशद्रोही

    शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट शिवसेना को देशद्रोही कहा। क्योंकि चुनाव आयोग (ईसी) ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के दोनों गुटों को इसका इस्तेमाल करने से रोक दिया था। आदित्य ने ट्वीट में लिखा कि कहा कि बाक्सिंग गद्दारों ने शिवसेना के नाम और प्रतीक को फ्रीज करने का एक घिनौना और बेशर्म काम किया है। महाराष्ट्र के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। लड़ेंगे और जीतेंगे! हम सच्चाई के पक्ष में हैं! सत्यमेव जयते!।

    यह भी पढ़ेंः शिवसेना उद्धव गुट के हलफनामों पर धोखाधड़ी की FIR, शिंदे गुट का दावा 'फर्जी' हलफनामे