Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्ता में आते ही धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना का टेंडर रद्द करेंगे उद्धव ठाकरे, कहा- मुंबई को अडानी सिटी नहीं बनने देंगे

    Updated: Sat, 20 Jul 2024 04:24 PM (IST)

    Dharavi Slum Redevelopment Project उद्धव ठाकरे धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए दी जा रही रियायतों का विरोध कर रहे है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ किया कि हम ऐसा नहीं होने देंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने इस महीने की शुरुआत में दावा किया था कि धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना एक बड़ा घोटाला है।

    Hero Image
    धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना का टेंडर रद्द करेंगे उद्धव ठाकरे (Image: ANI)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो उनकी सरकार मुंबई में धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना के टेंडर को रद्द कर देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई को अडानी सिटी नहीं बनने देंगे

    शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी मुंबई को अडानी सिटी नहीं बनने देगी। उन्होंने गौतम अडानी को दिए गए धारावी पुनर्विकास टेंडर की आलोचना करते हुए इसे एक संभावित जाल बताया जिसे रद्द किया जाना चाहिए।

    धारावी पुनर्विकास परियोजना का विरोध कर रहे ठाकरे

    दरअसल, उद्धव ठाकरे धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए दी जा रही रियायतों का विरोध कर रहे है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'हम ऐसा नहीं होने देंगे।' उद्धव ठाकरे ने कहा, 'क्या यह धारावी पुनर्विकास है या 'लड़का मित्र योजना' है?' उन्होंने कहा कि हम अतिरिक्त रियायतें नहीं देंगे और यदि आवश्यक हुआ तो सत्ता में आने के बाद नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करेंगे।'

    क्या है यह परियोजना?

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने पहले बताया था कि बहु-करोड़ रुपये की धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना में अडानी समूह को कोई भूमि हस्तांतरण नहीं किया जाएगा, बल्कि महाराष्ट्र सरकार के विभागों को भूमि हस्तांतरित की जाएगी। अहमदाबाद स्थित यह समूह, एक परियोजना डेवलपर के रूप में, मकानों का निर्माण करेगा, जिन्हें एशिया की सबसे बड़ी झुग्गियों के निवासियों को आवंटन के लिए उन्हीं विभागों को सौंप दिया जाएगा। 

    महाराष्ट्र सरकार से की मांग

    राजस्व विभाग की बजटीय मांगों पर महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने इस महीने की शुरुआत में दावा किया था कि धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना एक बड़ा घोटाला है और उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इस पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की थी।

    यह भी पढ़ें: मुंबई में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत की बालकनी ढही; एक की मौत और 13 घायल

    यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर अब संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- देश की एकता को तोड़ रही BJP

    comedy show banner
    comedy show banner