Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री का उद्धव ठाकरे पर हमला, बोले- CM पद के लिए 'तुच्छ लोगों' के सामने झुक रहे शिवसेना नेता

    Updated: Mon, 12 Aug 2024 09:07 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ठाकरे मुख्यमंत्री पद के लिए तुच्छ लोगों के सामने झुक रहे है। जाधव ने कहा कि उद्धव ठाकरे पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष हो गए हैं। उनमें अपने पिता बालासाहेब ठाकरे के गुणों का एक प्रतिशत भी नहीं है। जाधव ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की निंदा न करने के लिए ठाकरे की आलोचना की।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री का उद्धव ठाकरे पर हमला (Image: file)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा है कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद के लिए 'तुच्छ लोगों' के सामने झुक रहे हैं। उन्होंने शिवसेना की विचारधारा को त्याग दिया है।

    पिछले सप्ताह उद्धव ठाकरे ने दिल्ली का दौरा कर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। उनकी इन मुलाकातों के बाद यह चर्चा गर्म है कि विधानसभा चुनाव से पहले वह स्वयं को महाविकास आघाड़ी की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करवाना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मातोश्री' पर आते थे पहले लोग

    कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी के मुख्य घटक हैं। रविवार को जालना में एक सम्मान समारोह में बोलते हुए शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से जुड़े केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के समय नेता मुंबई में उनके आवास 'मातोश्री' पर आते थे।

    'तुच्छ लोगों' की मंजूरी मांग रहे ठाकरे

    इसके विपरीत उद्धव ठाकरे अब मुख्यमंत्री पद पाने के लिए 'तुच्छ लोगों' की मंजूरी मांग रहे हैं। जाधव ने कहा कि उद्धव ठाकरे पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष हो गए हैं। उनमें अपने पिता बालासाहेब ठाकरे के गुणों का एक प्रतिशत भी नहीं है। जाधव ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की निंदा न करने के लिए उद्धव ठाकरे की आलोचना की।

    यह भी पढ़ें: 'भारत की अर्थव्यवस्था के खिलाफ हो रही साजिश', संजय निरुपम ने कांग्रेस पर लगाया हिंडनबर्ग का समर्थन करने का आरोप

    यह भी पढ़ें: Supriya Sule: '400 डॉलर भेज देना', सुप्रिया सुले का फोन हुआ हैक; कहा- मुझे कॉल या मैसेज न करें

    comedy show banner
    comedy show banner