'भारत की अर्थव्यवस्था के खिलाफ हो रही साजिश', संजय निरुपम ने कांग्रेस पर लगाया हिंडनबर्ग का समर्थन करने का आरोप
Hindenburg Report हिंडनबर्ग रिपोर्ट और उसमें लगाए गए आरोपों पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि हिंडनबर्ग अमेरिका में स्थित एक वित्तीय संस्था है। वे अलग-अलग शेयर बाजारों में शॉर्ट-सेलिंग का कारोबार करते हैं । यह भारतीय शेयर बाजार पर हमला करने की साजिश है। भारत की अर्थव्यवस्था को बाधित और कमजोर करने की कोशिशें चल रही हैं।

एएनआई, मुंबई। हिंडनबर्ग रिपोर्ट और उसमें लगाए गए आरोपों पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग के साथ खड़े लोग भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट करना चाहते हैं। शिवसेना नेता ने आगे कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के साथ खड़े लोग भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के फिराक में हैं।
भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की हो रही साजिश
उन्होंने आगे कहा कि हिंडनबर्ग अमेरिका में स्थित एक वित्तीय संस्था है। वे अलग-अलग शेयर बाजारों में शॉर्ट-सेलिंग का कारोबार करते हैं। यह भारतीय शेयर बाजार पर हमला करने की साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की अर्थव्यवस्था को बाधित और कमजोर करने की कोशिशें चल रही हैं।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Hindenburg report and allegations therein, Shiv Sena leader Sanjay Nirupam says, "... Hindenburg is a financial institution located in America. They do the business of short-selling in different share markets. This is a conspiracy to attack the… pic.twitter.com/CPOA4u1oty
— ANI (@ANI) August 12, 2024
हिंडनबर्ग के साथ खड़ी है कांग्रेसः संजय निरुपम
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ पूरा विपक्ष हिंडनबर्ग के साथ खड़ा है और ये सभी लोग भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट करना चाहते हैं। उन्होंने इसे भारत के खिलाफ साजिश करार दिया।
क्या है पूरा मामला?
हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि सेबी की अध्यक्ष बुच और उनके पति की कथित अडाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट विदेशी फंड में हिस्सेदारी थी। सेबी प्रमुख बुच और उनके पति ने एक संयुक्त बयान जारी कर हिंडनबर्ग के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।
यह भी पढ़ेंः
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।