Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: नवी मुंबई में खुद को IRDAI अधिकारी बताकर ठगे 28.8 लाख रुपए, मामले में दो लोगों पर FIR दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 01:49 PM (IST)

    नवी मुंबई में एक व्यक्ति से 28.8 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बता दें कि दो लोगों ने खुद को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) का अधिकारी बताया और पैसे ले लिए। फिलहाल मामले में अभी तक किसी भी भी गिरफ्तार नहीं हुई है। पुलिस मामेल की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नवी मुंबई में खुद को IRDAI अधिकारी बताकर ठगे 28.8 लाख रुपए

    पीटीआई, ठाणे (महाराष्ट्र)। नवी मुंबई पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, जिन्होंने कथित तौर पर खुद को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) का अधिकारी बताया और एक व्यक्ति से 28.8 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन ने शुक्रवार को शिवम अग्रवाल और राजेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

    उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि दोनों ने खुद को IRDAI अधिकारी बताते हुए जुलाई और सितंबर 2023 के बीच उससे संपर्क किया और एक निजी बीमा कंपनी के साथ उसकी बीमा पॉलिसी में जमा किए गए पैसे का दावा करने में मदद करने की पेशकश की।

    अधिकारी ने कहा, उन्होंने कथित तौर पर राज्य निधि हस्तांतरण, सुरक्षा जमा, आयकर शुल्क, टीडीएस वारंट पत्र, आरबीआई फंड रिलीज शुल्क और अंतिम समापन शुल्क के रूप में शिकायतकर्ता से 28.8 लाख रुपये लिए।

    जब शिकायतकर्ता ने ये भुगतान ऑनलाइन किया और पॉलिसी के पैसे के बारे में पूछताछ की, तो आरोपी ने उसे गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया, उन्होंने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें- 'सफलता के एक कदम और करीब', पीएम मोदी ने गगनयान की सफल टेस्ट फ्लाइट को सराह; ISRO को दी बधाई

    यह भी पढ़ें- Video: गगनयान मिशन की टेस्ट फ्लाइट रही सफल, Crew Escape Module की बंगाल की खाड़ी में हुई सॉफ्ट लैंडिंग