Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र की एफएमसीजी दुकानों में तंबाकू बिक्री पर पाबंदी

    By BabitaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jan 2018 03:41 PM (IST)

    प्रतिबंध लागू होने से चाकलेट, चिप्स एवं अन्य खाद्य पदार्थो की दुकानों पर तंबाकू उत्पाद नहीं मिलेंगे।

    महाराष्ट्र की एफएमसीजी दुकानों में तंबाकू बिक्री पर पाबंदी

    मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र सरकार ने एफएमसीजी आइटमों की बिक्री करने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम युवाओं को तंबाकू से दूर रखने के लिए उठाया गया है। प्रतिबंध लागू होने से चाकलेट, चिप्स एवं अन्य खाद्य पदार्थो की दुकानों पर तंबाकू उत्पाद नहीं मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र खाद्य एवं ड्रग प्रशासन आयुक्त पल्लवी दराडे ने कहा, 'बच्चे तंबाकू एव अन्य वस्तुओं की मौजूदगी के कारण उसके प्रभाव में आते हैं। चाकलेट और चिप्स जैसी खाने वाली चीजों की खरीदारी के क्रम में उनमें यह आकर्षण पैदा होता है।' उन्होंने कहा कि केंद्र के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है।

    केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एफएमसीजी विक्रय केंद्रों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया था। नौ जनवरी को अधिसूचना जारी कर महाराष्ट्र यह प्रतिबंध लगाने वाला पहला राज्य बन गया है। कई दुकानें एफएमसीजी आइटमों के साथ तंबाकू एवं अन्य संबंधित उत्पाद बेचती हैं।

    यह भी पढ़ें:  महाराष्ट्र में ऑनर किलिंग मामले में छह को मृत्युदंड