Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के यवतमाल में बड़ा हादसा, दाल मिल की स्टोरेज यूनिट गिरी; तीन मजदूरों की मौत

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 10:03 AM (IST)

    महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मनोरमा जैन दाल मिल में भंडारण इकाई करने से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    यवतमाल में तीन मजदूरों की मौत से हड़कंप। ( सांकेतिक फोटो )

    पीटीआई, यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक दाल मिल में तीन मजदूरों की मौत से हड़कंप मच गया। वहीं दो अन्य घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा यवतमाल के एमआईडीसी इलाके में स्थित एक दाल मिल में हुआ है। बुधवार को पुलिस ने यह जानकारी साझा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टोरेज यूनिट के गिरने से हुआ हादसा

    पुलिस के मुताबिक यवतमाल जिले में स्थित एक दाल मिल में मजदूर काम कर रहे थे। तभी स्टील से बनी भंडारण यूनिट के गिरने से तीन श्रमिकों की जान चली गई। दो अन्य मजदूर घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम यवतमाल के एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) इलाके में स्थित मनोरमा जैन दाल मिल में हुई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्टोरेज यूनिट टूटकर पांच मजदूरों पर गिरी थी।

    जान गंवाने वाले दो मजदूर एमपी के

    पुलिस के मुताबिक हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल हुए हैं। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक मजदूरों में दो मध्य प्रदेश और एक महाराष्ट्र के वर्धा जिले का रहने वाला था।

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, AK-47 बरामद; सर्च ऑपरेशन जारी

    यह भी पढ़ें: एसपी अमित कुमार आंनद के एक्शन से मची खलबली, दो इंचार्ज हटाए; कई थानों में बड़ा बदलाव