Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, AK-47 बरामद; सर्च ऑपरेशन जारी

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:31 AM (IST)

    कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नकस्लियो के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ में दो कट्टर नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को AK-47 बंदूक और दो शव बरामद हुए हैं। आईजी ने बताया कि इस मुठभेड़ के बाद इलाके में लगातार तलाशी अभियान जारी है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सली (फाइल फोटो)

    पीटीआई, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 13 लाख रुपये के इनामी दो कट्टर नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ मंगलवार शाम को कोंडागांव और नारायणपुर जिलों की सीमा पर किलाम-बरगुम गांवों के जंगल में हुई।

    यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को AK-47 बंदूक और दो शव बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूंखार नक्सलियों को मार गिराया गया

    उन्होंने बताया कि कोंडागांव से राज्य पुलिस की दोनों इकाइयों, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के जवान इस अभियान में शामिल थे। उन्होंने बताया कि अब तक दो नक्सलियों के शव, एक एके-47 राइफल और अन्य हथियार तथा विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

    बस्तर रेंज के आई ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। मारे गए नक्सलियों की पहचान खूंखार माओवादी कमांडर हलदर और माओवादियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन के सदस्य रामे के रूप में हुई है।

    दोनों पर कितने का था इनाम?

    हलदर और रामे पर क्रमश: 8 लाख और 5 लाख रुपये का इनाम था। इस ताजा कार्रवाई के साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 140 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 123 बस्तर डिवीजन में मारे गए, जिसमें नारायणपुर और कोंडागांव समेत सात जिले शामिल हैं।