Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: अवैध रूप से नौका पर सवार होकर कुवैत से मुंबई पहुंचे 3 लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 07 Feb 2024 09:11 PM (IST)

    नौका पर सवार होकर कुवैत से मुंबई (illegally entering Mumbai) पहुंचने वाले तीन लोगों को पुलिस ने अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारी के अनुसार नौका मिलने के बाद कोलाबा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि तीनों दो वर्ष पहले काम के संबंध में कुवैत गए थे। उन्हें कुवैत ले जाने वाले एजेंट ने उनके साथ दु‌र्व्यवहार किया।

    Hero Image
    अवैध रूप से नौका पर सवार होकर कुवैत से मुंबई पहुंचे 3 लोग (Image: Representative)

    पीटीआई, मुंबई। नौका पर सवार होकर कुवैत से मुंबई पहुंचने वाले तीन लोगों को पुलिस ने अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मंगलवार को मुंबई पहुंचने पर तीनों ने नाव को गेटवे आफ इंडिया पर रोका था।एक अधिकारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया नौका में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। नौका से आये तीनों लोग तमिलनाडु के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी के अनुसार, नौका मिलने के बाद कोलाबा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि भारत में प्रवेश के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन न करने के लिए तीनों के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम की दंडात्मक धारा छह (ए) के साथ तीन (ए) के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

    काम के संबंध में गए थे कुवैत

    अधिकारी ने बताया कि तीनों दो वर्ष पहले काम के संबंध में कुवैत गए थे। उन्हें कुवैत ले जाने वाले एजेंट ने उनके साथ दु‌र्व्यवहार किया। इसके बाद वे वहां से भाग निकले। उन्होंने कहा कि इस मामले की अभी जांच की जा रही है। इस घटना ने समुद्री सुरक्षा को लेकर ¨चता बढ़ा दी है। नवंबर 2008 में आतंकी हमला करने वाले दस पाकिस्तानी आतंकी समुद्र के रास्ते ही मुंबई में दाखिल हुए थे। इन आतंकी हमलों में 166 लोगों की जान चली गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

    यह भी पढ़ें: जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार आरोपितों के पास से मिले 200 से अधिक दस्तावेज, ईडी को 100 करोड़ उगाही की आशंका

    यह भी पढ़ें: Nagpur News: नागपुर की सरकारी बस में मिली संदिग्ध वस्तु, लोगों में मचा हड़कंप; मौके पर पहुंची बम स्कॉड की टीम

    comedy show banner
    comedy show banner