Maharashtra: मुंबई में एक महीने में तीन सीएनजी बसों में आग, बेस्ट ने हटाईं 400 बसें
बेस्ट ने लोगों से अनुरोध किया है कि अपनी यात्रा की योजना बनाते समय लोग इस प्रतिबंध का ध्यान रखें। बता दें कि शहर में प्रदूषण कम करने और ईंधन की खपत घटाने के लिए बेस्ट डीजल संचालित गाड़ियों की बजाय सीएनजी-संचालित और इलेक्ट्रिक बसों को प्रोत्साहित कर रहा है।

मुंबई, पीटीआई। मुंबई के शहरी परिवहन निकाय बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने बुधवार को जानकारी कि एक महीने के भीतर सीएनजी बसों में आग लगने की तीन घटनाओं के बाद लीज पर ली गई 400 सीएनजी बसें सड़कों से हटाई जा रही हैं। अंधेरी इलाके में बेस्ट की एक बस आग लगने से पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
सुरक्षा उपाय करने तक जारी रहेगा प्रतिबंध
आग की ये घटनाएं मैसर्स मातेश्वरी लिमिटेड द्वारा संचालित टाटा सीएनजी बसों में हुई हैं। ऐसे में इन घटनाओं के दृष्टिगत, बेस्ट ने मैसर्स मातेश्वरी लिमिटेड द्वारा संचालित सभी 400 सीएनजी बसों को सड़कों से हटाने का फैसला किया है। बेस्ट का कहना है कि जब तक ओईएम (मूल निर्माता) और ऑपरेटर यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी सुधारात्मक उपाय नहीं उठाते कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों, तब तक इन बसों को शहर की सड़कों पर चलने नहीं दिया जाएगा।
आम लोगों की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम
बेस्ट ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि मैसर्स मातेश्वरी लिमिटेड द्वारा संचालित टाटा कंपनी की सीएनजी बसों में आग लगने की घटनाओं के कारण इन बसों को सड़कों से हटा लिया गया है। बेस्ट का कहना है कि इस निर्णय से हालांकि यात्रियों को परेशानी होगी लेकिन आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया जाना अनिवार्य है।
बेस्ट ने लोगों से अनुरोध किया है कि अपनी यात्रा की योजना बनाते समय लोग इस प्रतिबंध का ध्यान रखें। बता दें कि शहर में प्रदूषण कम करने और ईंधन की खपत घटाने के लिए बेस्ट डीजल संचालित गाड़ियों की बजाय सीएनजी-संचालित और इलेक्ट्रिक बसों को प्रोत्साहित कर रहा है। हाल ही में शहर में देश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।