Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FTII में दिखाई गई 'द केरल स्टोरी', छात्रों के एक समूह ने किया विरोध: बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात

    एफटीआइआइ में फिल्द द केरल स्टोरी दिखाई गई। इस बीच छात्रों के एक समूह ने इसका विरोध किया। उनका आरोप था कि उन्हे फिल्म की स्क्रीनिंग के बारे में बताया नहीं गया। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात थी।

    By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 20 May 2023 11:53 PM (IST)
    Hero Image
    FTII में दिखाई गई 'द केरल स्टोरी'

    पुणे, पीटीआई। छात्रों के एक समूह के विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार को पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआइआइ) के मुख्य थिएटर में फिल्म 'द केरल स्टोरी' की विशेष स्क्रीनिंग की गई। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी तादाद में पुलिस बल के तैनात होने के बावजूद, एफटीआइआइ छात्र संघ ने विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि छात्र समुदाय को शो के बारे में सूचित नहीं किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य थिएटर के बाहर छात्रों का प्रदर्शन

    सूत्रों ने कहा कि एमआईटीईई फिल्म सोसाइटी द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग सुबह 9.30 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन इसमें एक घंटे की देरी हुई। मुख्य थिएटर के बाहर प्रदर्शन किया गया और ड्रम बजाने के बीच नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारी छात्रों में से एक ने दावा किया कि हम इस स्क्रीनिंग के खिलाफ हैं, क्योंकि संस्थान के छात्र समुदाय को सूचित नहीं किया गया था।

    सुदीप्तो सेन ने परिसर का किया दौरा

    द केरल स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने परिसर का दौरा किया और प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत की। सेन ने कहा कि कुछ छात्रों को थिएटर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। हमने छात्रों से बात की। परिसर में कानून व्यवस्था संबंधी कोई स्थिति नहीं बनी। हमने एफटीआइआइ का चयन नहीं किया। हम यहां तब आए, जब हमें आमंत्रित किया गया था।

    पांच मई को रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी'

    'द केरल स्टोरी' पांच मई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में किस प्रकार महिलाओं को इस्लाम अपनाने के लिए बाध्य किया गया और किस तरह उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आइएस) के चंगुल में धकेला गया। इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। विपुल शाह की सनशाइन पिक्चर्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है।