मोमो का ठेला लगाने के लिए महिला का कत्ल, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा; ऐसे दिया घटना को अंजाम
अकबर मोहम्मद शेख ने पानी मांगने के लिए महिला का दरवाजा खटखटाया था। जब उसे लगा कि वह अकेली है तो वह उसके पीछे अंदर चला गया और टीवी की आवाज तेज करने के बाद बुजुर्ग महिला का गला घोंट दिया। चांद एक लाख रुपये की सोने की बालियां लेकर फरार हो गया। वरिष्ठ निरीक्षक अमरनाथ वाघमोड़े ने बताया कि चांद को शुक्रवार को अटाली इलाके से गिरफ्तार किया गया।

पीटीआई, ठाणे। ठाणे जिले के कल्याण में एक महिला की हत्या करने के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसने स्ट्रीट फूड का कारोबार शुरू करने के लिए यह काम किया था।
बता दें कि 20 मार्च को 60 वर्षीय रंजना पाटेकर की उनके अंबिवली स्थित घर में हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद जांच शुरू हुई। अधिकारी ने बताया, 'हमारी जांच अकबर मोहम्मद शेख उर्फ चांद पर केंद्रित थी। उसने पानी मांगने के लिए पाटेकर का दरवाजा खटखटाया था।'
1 लाख रुपये की बाली लेकर भागा
पुलिस ने कहा कि जब उसे लगा कि वह अकेली है तो वह उसके पीछे अंदर चला गया और टीवी की आवाज तेज करने के बाद बुजुर्ग महिला का गला घोंट दिया। चांद एक लाख रुपये की सोने की बालियां लेकर फरार हो गया।
पुलिस उपायुक्त अतुल जेंडे ने बताया, 'खड़कपाड़ा थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में उसे आठ महीने पहले अधरवाड़ी जेल से रिहा किया गया था। तब से वह बेरोजगार था और मोमोज बेचने का ठेला लगाना चाहता था।'
खड़कपाड़ा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अमरनाथ वाघमोड़े ने बताया कि चांद को शुक्रवार को अटाली इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से चोरी के आभूषण बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें: कहीं मोमोज में तो नहीं मिलाया जा रहा था ऊंट और भैंस का मांस? महिला ने पुलिस के सामने कर दिया खुलासा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।