Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gurugram: कहीं मोमोज में तो नहीं मिलाया जा रहा था ऊंट और भैंस का मांस? महिला ने पुलिस के सामने कर दिया खुलासा

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 07:48 PM (IST)

    Gurugram Meat Supply गुरुग्राम में एक महिला द्वारा मोमोज के ठेले के जरिए मांस की सप्लाई करने का मामला सामने आया है। महिला धुनेला स्थित ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के फ्लैट से डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से मांस की सप्लाई कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Gurugram News: मोमोज के ठेले से मांस की सप्लाई, चार गिरफ्तार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Meat supply in Gurugram: धुनेला स्थित ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के फ्लैट से डिलीवरी ब्वाय के माध्यम से गुरुग्राम में मांस की सप्लाई करने वाली महिला सोसायटी के बाहर ही मोमोज की रेहड़ी लगाती थी।

    मांस की सप्लाई का मामला सामने आने के बाद अब सोसायटी व आसपास के लोगों में भी एक आशंका है कि कहीं चिकन मोमोज में किसी जानवर का मांस तो नहीं मिलाया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने भी इसको लेकर महिला से पूछताछ की थी। हालांकि, महिला ने इससे इनकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित महिला धुनेला की इस सोसायटी में परिवार के साथ तीन साल से रह रही थी। यह सोसायटी के गेट पर ही मोमोज की रेहड़ी लगाती थी। रेहड़ी पर वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के मोमोज बेचे जाते थे। मामला सामने आने के बाद लोगों में इसकी भी आशंका है कि कहीं मोमोज में नूंह से सप्लाई किया जा रहा मांस तो नहीं मिलाया जा रहा था।

    सोसायटी के ही नानवेज खाने वाले कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे में तो समझ में ही नहीं आ पाएगा कि मोमोज में चिकन था या किसी प्रकार का मांस। सोसायटी के ही कुछ लोगों ने इस गैरकानूनी धंधे में दंपती का हाथ काफी पहले से होने की भी आशंका जाहिर की है। यह भी कहा गया कि मोमोज बेचने की आड़ में मांस की सप्लाई की जा रही थी।

    रविवार को पकड़े गए थे चार आरोपित

    रविवार सुबह ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के गेट पर सुरक्षा गार्डों ने दो डिलीवरी ब्वाय सद्दाम व मुकश्लेवर को बैग में मांस ले जाते हुए पकड़ा था। मांस सोसायटी के ही 5804 फ्लैट से लाया गया था। मांस सप्लाई के मामले में आरोपित दंपती मुख्तार हुसैन, अनवारी खातून व दोनों डिलीवरी ब्वाय को गिरफ्तार किया गया।

    पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। महिला नूंह के रोजकामेव से स्कूटी के जरिए रात में मांस लेकर आती थी। सुबह डिलीवरी ब्वाय के माध्यम से इसकी सप्लाई की जा रही थी।

    इस मामले में रोजकामेव से मांस की सप्लाई से जुड़े आरोपित असगर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल इससे रिमांड के दौरान पूछताछ जारी है। पकड़े गए आरोपितों से अब तक कई सवालों को लेकर पूछताछ की जा चुकी है।

    लैब से रिपोर्ट आने पर साफ होगा मांस किस जानवर का

    रविवार को मांस पकड़े जाने के बाद गोरक्षा दल ने मौके पर पहुंचकर गोमांस होने का दावा करते हुए हंगामा किया था। हालांकि, आरोपितों ने इसे ऊंट और भैंस का मांस बताया था। एसीपी बादशाहपुर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल मांस को जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। उन्होंने बताया कि मामले में गहना से जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Gurugram Murder: काम की तलाश में निकले श्रमिक की पीट-पीट कर हत्या, कार सवार आरोपी फरार; तलाश में जुटी पुलिस