Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Thane Crime Branch ने आठ करोड़ रुपये के नकली नोट किए बरामद, दो जालसाजों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 02:07 PM (IST)

    ठाणे क्राइम ब्रांच ने आठ करोड़ की कीमत के दो-दो हजार के कई नोट बरामद किए हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुुआ है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो की गिरफ्तारी की है। आगे की जांच जारी है।

    Hero Image
    Thane Crime Branch ने आठ करोड़ रुपये के नकली नोट किए बरामद

    मुंबई, मिड डे। महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में ठाणे क्राइम ब्रांच (Thane Crime Branch) की यूनिट 5 ने एक बड़ी कार्रवाइ को अंजाम देते हुए दो हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं, जिनकी कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों ही पालघर (Palghar) के रहने वाले हैं। इससे जुड़े अन्‍य आरोपितों की तलाश जारी है। पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, नकली नोट मिलने की यह कोई नई घटना नहीं है, समय-समय पर ऐसे किस्‍से सामने आते रहते हैं। अभी कुछ दिनों पहले प्रयागराज (Prayagraj) से एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें एसटीएफ (Special Task Force) ने शहर के मांडा रोड तिराहे के पास से बीते सात नवंबर की शाम को फूफा और भतीजे को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया। इनके पास से 1,95,500 रुपये के पांच-पांच सौ के नोट बरामद किए गए। इनसे पूछताछ होने पर खुलासा हुआ कि ये सभी नकली नोट अंतर्राष्ट्रीय तस्कर दीपक मंडल (International Smuggler Deepak Mandal) के रिश्तेदार से लाए गए थे। 

    यहां पढ़ें पूरी खबर- 

    एसटीएफ प्रयागराज ने दो लाख रुपये के जाली नोट के साथ फूफा-भतीजा को पकड़ा, बंगाल से लाकर खपाते थे बाजार में

    देश में नकली नोट गिरोह का जाल किस तरह से बिछा हुआ है इसका पता हाल ही में देहरादून (Dehradun) से सामने आई एक घटना से लगा। इसमें पुलिस ने विभिन्न राज्यों में नकली नोट चलाने वाले दो शातिरों को नकली नोटों के साथ दून से गिरफ्तार किया। इनके पास से  500-500 रुपये के 18 नकली नोट बरामद किए गए। मामले की जांच-पड़ताल हुई तो पता चला कि इनके तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- 

    Dehradun Crime : नकली नोट चला रहे दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े दोनों के तार