Maharashtra Clash: लातूर में दो गुटों में झड़प, एक की मौत; चार गिरफ्तार
लातूर जिले के औंधा गाँव में शनिवार को दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक शिक्षक गुरुलिंग अशोक हासद्रे की हत्या हो गई। यह घटना बाबासाहब आंबेडकर की जयंती के जुलूस को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। शिक्षक की पहचान गलती से एक दूसरे पक्ष के सदस्य के रूप में की गई जिसके नतीजतन उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पीटीआई, लातूर। महाराष्ट्र के लातूर जिले के निलंगा तहसील में शनिवार को दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान खेत में काम कर रहे एक शिक्षक की गलत पहचान कर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह झड़प औंधा गांव में बाबासाहब आंबेडकर की जयंती के जुलूस के दौरान हुए विवाद के चलते हुई थी, जिसे हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है। कासर सिरसी पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार को जुलूस के दौरान गलतफहमी से दोनों पक्षों में बहस हो गई थी।
बहस से बढ़कर हिंसा तक पहुंची बात
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जब इस बहस पर फिर से बातचीत शुरू हुई, तो मामला झगड़े में बदल गया। इसी दौरान बदूर गांव के शिक्षक गुरुलिंग अशोक हासद्रे (38) अपने खेत में काम कर रहे थे, उन्हें एक गुट ने गलती से दुश्मन पक्ष का सदस्य समझकर हमला कर दिया। हासद्रे पर बेरहमी से हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। बाद में उनकी मौत हो गई।
दस आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर अजय पाटिल ने जानकारी दी कि इस मामले में दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से एक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। इनमें से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि झगड़े और हत्या की वारदात की तफ्तीश जारी है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।