Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RSS शाखा में चल रही थी बच्चों की ट्रेनिंग, बाहर से होने लगा पथराव; पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस किया दर्ज

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 03:25 PM (IST)

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर पर कथित तौर पर पत्थर फेंकने की घटना सामने आई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कचोरे गांव में बच्चों के प्रशिक्षण के दौरान यह हमला किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। राहत की बात यह है कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ।

    Hero Image
    आरएसएस शाखा पर पथराव। ( फाइल फोटो )

    पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के (RSS) के ट्रेनिंग कैंप पर हमले का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस कैंप के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    डोंबिवली के कचोरे गांव में आरएसएस कैंप में बच्चों का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी वक्त किसी ने कैंप में पथराव किया। गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तिलकनगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कुमार कदम ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

    घटनास्थल पर पुलिसकर्मी तैनात

    कदम ने आगे कहा कि आरएसएस शाखा के कुछ बच्चे कचोरे के मैदान में प्रशिक्षण ले रहे थे। तभी रविवार रात 8 बजे यह घटना हुई। शिकायत के आधार पर हमने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक स्थानीय आरएसएस कार्यकर्ता ने दावा किया कि एक महीने में दो बार प्रशिक्षण सत्रों पर पत्थर फेंके गए हैं। कचोरे में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाया जा सके।

    यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने संसद में उठाया वोटर लिस्ट का मामला, धर्मेंद्र यादव बोले- 'यहां तो गड़बड़ी चल रही'

    यह भी पढ़ें: GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान, जांच में जुटे पुलिस अधिकारी