Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की गिरफ्तारी की साजिश का आरोप, अब SIT करेगी मामले की जांच

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 10:36 PM (IST)

    Maharashtra Politics महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार में विपक्ष के नेता रहे देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे को फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार करने की साजिश का आरोप लगा है। अब महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी ) का गठन किया है। एसआईटी यह पता लगाएगी क्या सच में गिरफ्तारी की साजिश रची गई थी या नहीं?

    Hero Image
    महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे। ( फाइल फोटो )

    जेएनएन, मुंबई। देवेंद्र फडणवीस को फंसाने की साजिश के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी एसआईटी का नेतृत्व करेंगे। एसआईटी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि फडणवीस जब विपक्ष के नेता थे तो उन्हें गिरफ्तार करने के लिए महाविकास आघाड़ी की सरकार ने साजिश रची थी। उधर, विपक्ष ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाया। विपक्ष ने कहा कि तीन साल से अधिक समय से महायुति की सरकार रही मगर अब फैसला क्यों उठाया गया?

    प्रवीण दरेकर ने उठाया मामला

    एसआईटी के गठन की घोषणा पिछले साल दिसंबर में नागपुर में राज्य विधानमंडल सत्र के दौरान की गई थी। यह मुद्दा शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा विधान परिषद सदस्य प्रवीण दरेकर ने उठाया था। उन्होंने दावा किया था कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने फडणवीस को गिरफ्तार करने की साजिश रची थी।

    दरेकर ने आरोप लगाया था कि ऐसे वीडियो हैं जिससे पता चलता है कि पुलिस अधिकारी फडणवीस को फंसाने के लिए लोगों पर झूठे बयान देने के लिए दबाव डाल रहे थे। कैबिनेट मंत्री शंभुराजे देसाई ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के फैसले की पुष्टि की है।

    व्यवसायी के दावे के बाद गर्माया मुद्दा

    वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शंभूराजे देसाई ने विधानसभा में एसआईटी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसका नेतृत्व एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी करेंगे। दरअसल, एक व्यवसायी संजय पुनमिया ने दावा किया कि मीडिया ने स्टिंग ऑपरेशन प्रसारित किया है। इसमें एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कहा है कि पूर्व मुंबई पुलिस के मुखिया ने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे को गिरफ्तार करने की साजिश रची थी।

    30 दिन में एसआईटी सौंपेगी रिपोर्ट

    बाद में भाजपा एमएलसी प्रवीण दारकेकर ने विधानसभा में मामले की जांच की खातिर एसआईटी गठन की मांग की थी। उन्होंने विधान परिषद में एक पेन ड्राइव भी पेश की और दावा किया कि इसमें स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो हैं। अब एसआईटी 30 दिन में जांच पूरी करके अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

    यह भी पढ़ें: सरकार अकेले पूरा नहीं कर सकतीं इन्फ्रास्ट्रक्चर की सभी जरूरतें, प्राइवेट सेक्टर का साथ जरूरी

    यह भी पढ़ें: बजट का आपकी लाइफस्‍टाइल पर कितना असर पड़ता है, खरीदारी से निवेश तक क्‍या हैं मायने? पढ़ें पूरी डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner