Shraddha Murder Case: संजय राउत बोले-ऐसे लोगों को फांसी पर लटका देना चाहिए, एकनाथ शिंदे ने कहा-कड़ी सजा मिले
Shraddha Murder Case शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि श्रद्धा की जिस तरह से हत्या हुई और जो हमें सबूत दिख रहे हैं उस आधार पर ऐसे लोगों को खुले बाजार में फांसी पर लटकाना चाहिए। एकनाथ शिंदे ने कहा आरोपित को कड़ी सजा मिले।

मुंबई, एजेंसी। Shraddha Murder Case: शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को कहा कि श्रद्धा की जिस तरह से हत्या हुई और जो हमें सबूत दिख रहे हैं, उस आधार पर ऐसे लोगों को खुले बाजार में फांसी पर लटकाना चाहिए। इसे लव जिहाद (Love Jihad) कहें या कुछ कहें, लेकिन लड़कियां तो हमारी मर रही हैं। कानून कुछ नहीं करेगा, समाज को ही उतरना पड़ेगा।
आरोपित को कड़ी सजा मिलनी चाहिएः एकनाथ शिंदे
श्रद्धा मर्डर केस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली सरकार मामले की जांच कर रही है।
जानें, क्या है मामला
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, दिल्ली (Delhi) में आफताब अमीन पूनावाला नामक युवक ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा की हत्या कर दी। फिर शव को 35 टुकड़ों में काटा और फ्रिज में रख दिया। आफताब ने शव के टुकड़े 18 दिनों में दिल्ली में जंगल में यहां-वहां फेंका। वह रात दो बजे इस काम को अंजाम देने निकलता था। हत्या को पांच महीने पहले मई में अंजाम दिया गया था। मामले का खुलासा अब हुआ। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
महाराष्ट्र के पालघर की रहने वाली थी श्रद्धा
श्रद्धा महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर की रहने वाली थी। वो एक काल सेंटर में काम करती थी। वहीं, उसकी पहली मुलाकात आफताब से हुई थी। जल्द ही दोनों में दोस्ती हो गई, लेकिन यह रिश्ता दोनों के परिजन को मंजूर नहीं था। परिवार वालों ने साथ नहीं दिया तो दोनों भागकर दिल्ली आ गए और किराए का मकान लेकर रहने लगे।
पुलिस का मानना है कि लिव इन में रहने के दौरान श्रद्धा ने शादी के लिए कहा तो आफताब आनकानी करने लगा। इस पर दोनों में विवाद हुआ और आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव के टुकड़े किए। बदबू न आए इसके लिए एक बड़ा फ्रिज खरीदा। उसमें शव के टुकड़े रखे। बीच-बीच में एक-एक अंग को थैली में भरकर महरौली के जंगल में ले जाता था और फेंक देता था।
होटल में शेफ का काम करता था आफताब
आफताब को लेकर कहा जा रहा है कि वह दिल्ली की एक नामी होटल में शेफ का काम करता था। शव के टुकड़े करने के लिए वो होटल से ही धारदार चाकू लेकर आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नींद में सोते वक्त गला घोंटकर की हत्या
15 मई से दोनों दिल्ली में किराए के घर में रह रहे थे। नौ हजार रुपये में किराए पर घर लिया था। चार दिन बाद 18 मई की रात आफताब ने श्रद्धा की उस समय गला घोंटकर हत्या कर दी, जब वह गहरी नींद में सो रही थी। पुलिस का कहना है कि आफताब हालीवुड की वेब सीरिज देखने का शौकीन है। उसने हाल ही में वेब सीरिज डेक्सटर देखी थी। तभी उसने मन में यह प्लान भी कर लिया था कि अगर उसे श्रद्धा की हत्या करना पड़े, तब वह सुबूत मिटाने के लिए इसी तरह का काम करेगा। हत्या के बाद 20 मई से हर दिन रात दो बजे पीट्ठू बैग में एक-एक पालीथीन लेकर जंगल में शव के टुकड़े फेंक आता था।
श्रद्धा मर्डर केस ने अनुपमा गुलाटी हत्याकांड की याद को किया ताजा
दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस ने फिर देहरादून के अनुपमा गुलाटी हत्याकांड की याद को ताजा कर दिया है। श्रद्धा के हत्यारोपित आफताब अमीन की तरह यहां राजेश गुलाटी ने अपनी पत्नी अनुपमा की 17 अक्टूबर, 2010 को निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। शव के उसने 72 टुकड़े किए और डीप फ्रीजर में रख दिए। रोजाना एक-एक टुकड़े को वह मसूरी की पहाडि़यों में फेंक आता था। 12 साल पहले हुए इस हत्याकांड ने हर किसी की रूह कंपा दी थी। इस घटना का पर्दाफाश तब हुआ, जब 12 दिसंबर 2010 को अनुपमा का भाई दिल्ली से देहरादून पहुंचा। देहरादून कोर्ट ने भी इस घटना को जघन्य अपराध की श्रेणी में रखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।