Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: शिवसेना उद्धव गुट की नेता नीलम गोरहे ने शिंदे गुट में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 06:08 PM (IST)

    Maharashtra Politics शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे की नेता नीलम गोरहे ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि उनकी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल होने की योजना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दृढ़ थी और भविष्य में भी रहेगी।

    Hero Image
    नीलम गोरहे ने एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज। फाइल फोटो

    मुंबई, एजेंसी। Maharashtra Politics: शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे की नेता नीलम गोरहे (Neelam Gorhe) ने रविवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि उनकी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट में शामिल होने की योजना है। नीलम गोरहे राज्य विधान परिषद के उपसभापति भी हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दृढ़ थी और भविष्य में भी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा-ओम बिरला से मुलाकात का राजनीतिक मकसद नहीं 

    प्रेट्र के मुताबिक, शिवसेना उद्धव गुट की नेता नीलम गोरहे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए एक बयान में कहा कि मैंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुंबई की यात्रा के दौरान मुलाकात की। उनके मुताबिक, इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मकसद नहीं था। 

    श्रद्धा हत्याकांड को लेकर ओम बिरला को दिया ज्ञापन

    नीलम गोरहे ने शनिवार को ट्वीट किया था कि वह श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर एक ज्ञापन देने के लिए ओम बिरला से मिली थीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर दी थी।

    बैठक ने दी अटकलों को हवा

    पार्टी नेता नीलम गोरहे ने यह भी कहा था कि एकनाथ शिंदे और राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ओम बिड़ला से मिलने के लिए मौजूद थे। बैठक ने अटकलों को हवा दी कि नीलम गोरहे ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और डिप्टी चेयरपर्सन के रूप में अपनी स्थिति को सुरक्षित करने के लिए अपने गुट में शामिल होने की योजना बना रही हैं, क्योंकि राज्यपाल द्वारा अपने कोटे से 12 सदस्यों की नियुक्ति के बाद उच्च सदन में शिंदे-भाजपा की संख्या बढ़ जाएगी। रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया कि नीलम गोरहे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व से नाखुश हैं। प्रदेश के कई नेता यह दावा कर चुके हैं कि उद्धव गुट के कई नेता शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। 

    यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी बोले, सत्ता में आने पर आदिवासियों के कल्याण के लिए नए कानून बनाएंगे