Buldhana News: राहुल गांधी बोले, सत्ता में आने पर आदिवासियों के कल्याण के लिए नए कानून बनाएंगे
Buldhana News कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के बुलढाणा के जलगांव-जामोद में आदिवासी महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो हम आदिवासियों को सशक्त बनाने के कानूनों को मजबूत करेंगे और आपके कल्याण के लिए नए कानून बनाएंगे।

बुलढाणा, एजेंसी। Buldhana News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा (Buldhana) जिले के जलगांव-जामोद में आदिवासी महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि आदिवासी देश के पहले मालिक हैं, उन्हें अन्य नागरिकों की तरह समान अधिकार प्राप्त हैं।
आदिवासियों को सशक्त बनाने के कानून मजबूत करेंगे
प्रेट्र के मुताबिक, इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो हम आदिवासियों को सशक्त बनाने के कानूनों को मजबूत करेंगे और आपके कल्याण के लिए नए कानून बनाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी कहा करती थीं कि आदिवासी देश के पहले मालिक हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप आदिवासियों की संस्कृति और इतिहास को नहीं समझेंगे तो आप देश को नहीं समझ पाएंगे।
किसानों के स्वजन को अब तक नहीं मिला मुआवजा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के स्वजन को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। राहुल ने कहा कि कहा कि किसान आंदोलन के दौरान लगभग 733 किसान बलिदान हो गए, सत्याग्रह की शक्ति के आगे सरकार को झुकना पड़ा। इस बीच, राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मारे गए किसानों को महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में श्रद्धांजलि दी।
किसानों को किया नमन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि काले कृषि कानूनों को वापस लेने की पहली वर्षगांठ है। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत जोड़ो यात्रा ने बुलढाणा जिले के भस्तान में बलिदान हुए 700 से अधिक किसानों को श्रद्धांजलि देकर इस ऐतिहासिक जीत को चिह्नित किया है।
सावरकर पर राहुल गांधी के बयान का चौतरफा विरोध
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर दिए गए बयान का चौतरफा विरोध हो रहा है। भाजपा और मनसे ने शुक्रवार को जहां राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर राहुल के बयान पर विरोध जताया, वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने भी माना कि सावरकर पर दिया गया राहुल गांधी का बयान महाविकास आघाड़ी में दरार डाल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।