Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिरडी: डकैती की कोशिश में साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट के दो कर्मचारियों की चाकू मारकर हत्या, एक घायल

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 08:46 PM (IST)

    महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के शिरडी में अलग-अलग डकैती की घटनाओं में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में श्री राम नगर निवासी किरण न्यानदेव सदा कुले को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    डकैती की कोशिश में साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट के दो कर्मचारियों की चाकू मारकर हत्या

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के शिरडी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर अलग-अलग डकैती की घटनाओं में दो लोगों की हत्या कर दी गई है।

    मृतक श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने दोनों कर्माचारियों की चाकू मारकर हत्या की है। इस हमले में एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर भी सामने आई है।

    मंगलवार को पुलिस कहा कि मामले में श्री राम नगर निवासी किरण न्यानदेव सदा कुले को गिरफ्तार कर लिया है और सोमवार तड़के हुए हमलों के सिलसिले में एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।

    श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कर्मचारी हैं मृतक

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सुभाष साहेबराव घोडे (43) और नितिन कृष्ण शेजुल (45) के तौर पर हुई है। ये दोनों व्यक्ति शिरडी में प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर के कर्मचारी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी के अनुसार, मंदिर विभाग में सहायक घोड़े और सुरक्षा विभाग में संविदा कर्मचारी शेजुल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई तथा श्रीकृष्ण नगर निवासी कृष्णा देहरकर को एक ही आरोपी द्वारा किए गए अलग-अलग हमलों में चोटें आईं।

    यह भी पढ़ें: 'सरकार का पैसा खर्च हो रहा है...', असम के डिटेंशन सेंटर में घुसपैठियों की 'मौज' पर सख्त SC; दिया ये आदेश

    यह भी पढ़ें: हैदराबाद: चेरलापल्ली में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

    comedy show banner
    comedy show banner