Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिरडी एयरपोर्ट से पहली बार रात में भी उड़ेगी फ्लाइट, ऑपरेशन की मिली मंजूरी; इंडिगो ने दो उड़ानों का किया एलान

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 03:45 AM (IST)

    शिरडी एयरपोर्ट पर अब रात में भी फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड कर सकेगी। एयरपोर्ट ने रनवे की रीकार्पेटिंग को पूरा कर लिया है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने दो नई उड़ानें शुरू की हैं जिसमें एक सुबह और एक शाम की सर्विस शामिल है। इन नई उड़ानों के जुड़ने से शिरडी हवाई अड्डा अब प्रतिदिन 11 उड़ानों (22 मूवमेंट) को संभालेगा।

    Hero Image
    रनवे की रीकार्पेटिंग का काम सफलतापूर्वक पूरा हुआ (फोटो: फाइल फोटो)

    जेएनएन, शिरडी। गुड़ी पड़वा 2025 के अवसर पर महाराष्ट्र के शिरडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अपने रनवे की रीकार्पेटिंग सफलतापूर्वक पूरी करके सफलता हासिल की है। इसकी वजह से एयरपोर्ट को पहली बार रात्रि उड़ान संचालन की अनुमति मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डेवलपमेंट से देश के अलग-अलग हिस्सों से शिरडी के लिए हवाई संपर्क बढ़ेगा। यह भक्तों और यात्रियों के लिए और अधिक सुलभ हो जाएगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने दो नई उड़ानें शुरू की हैं, जिसमें एक सुबह और एक शाम की सर्विस शामिल है।

    शिरडी से हैदाराबाद के लिए फ्लाइट

    इंडिगो ने हैदराबाद-शिरडी-हैदराबाद मार्ग पर एक शेड्यूल फ्लाइट (6E 7038/7039) भी शुरू की है, जो 78 यात्रियों को ले जाएगी। एयरलाइन ने गुड़ी पड़वा, उगादी, ईद और चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के अवसरों पर नागरिकों के लिए एक विशेष उपहार के रूप में इस नई सेवा की घोषणा की है।

    बयान में आगे कहा गया है कि इन नई उड़ानों के जुड़ने से शिरडी हवाई अड्डा अब प्रतिदिन 11 उड़ानों (22 मूवमेंट) को संभालेगा, जो प्रतिदिन लगभग 3,000 यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा।

    कई एयरलाइन ने दिखाई दिलचस्पी

    • इसमें कहा गया है कि कई एयरलाइनों ने और उड़ानें शुरू करने में रुचि दिखाई है, जिससे साईं बाबा के दर्शन और सुबह 4 बजे शुरू होने वाली काकड़ आरती के लिए शिरडी जाने वाले भक्तों के लिए कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
    • रविवार को बयान में कहा गया, 'इस परियोजना की सफलता का श्रेय महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी), विभिन्न नियामक एजेंसियों और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और अन्य प्रमुख अधिकारियों के नेतृत्व को जाता है।'
    • एमएडीसी की उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक स्वाति पांडे ने कहा, 'शिरडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात्रि उड़ान संचालन की शुरुआत महाराष्ट्र के विमानन उद्योग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह उपलब्धि कनेक्टिविटी को बढ़ाती है और दुनिया भर के भक्तों के लिए निर्बाध यात्रा प्रदान करती है। नई उड़ानों को जोड़ना शिरडी में यात्रा के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'

    यह भी पढ़ें: शिरडी में गोमांस की बिक्री पर पाबंदी, किराए के नाम पर भक्तों से लूट भी हुई बंद

    comedy show banner
    comedy show banner