Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक नहीं जीत पाएंगे अगला चुनाव', सांसद संजय राउत का दावा

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 02:38 PM (IST)

    संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है। संजय राउत ने कहा है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक अगला चुनाव नहीं जीत पाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे पर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि किसान बारिश की मार झेल रहे हैं लेकिन सीएम विदेश जाने की योजना बना रहे हैं।

    Hero Image
    'एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक नहीं जीत पाएंगे अगला चुनाव', सांसद संजय राउत का दावा (फाइल फोटो)

    मुंबई, पीटीआई। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है। संजय राउत ने कहा है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक अगला चुनाव नहीं जीत पाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे पर सवाल भी उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शिंदे गुट के विधायक नहीं जीत पाएंगे एक भी सीट'

    संजय राउत ने दावा करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को यह मालूम होना चाहिए कि वह महाराष्ट्र में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाएंगे। उनका एक भी विधायक चुनाव में जीत नहीं पाएगा।

    सीएम शिंदे ने बनाई थी विदेश जाने की योजना- संजय राउत

    इसके साथ ही संजय राउत ने दावा किया कि सीएम एकनाथ शिंदे ने विदेश दौरे पर जाने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में किसानों को भारी बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन सीएम शिंदे ने विदेश दौरे पर जाने की योजना बनाई थी। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने जब उनकी आलोचना की तो सीएम ने अपनी यात्रा को रद कर दिया।

    CMO ऑफिस ने दी जानकारी

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यलाय के एक अधिकारी ने बताया कि सीएम शिंदे 1 से 8 अक्टूबर तक यूके और जर्मनी की यात्रा पर जाने वाले थे, जिसे स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही नई तारीख सामने आएगी।

    यह भी पढ़ें- 'नक्सलियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है बघेल सरकार', BJP ने कहा- 316 वायदों में एक भी नहीं किया पूरा

    पिछले साल पड़ी थी शिवसेना गुट में फूट

    बता दें कि पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत कर दी थी। जिसक बाद कई विधायक और सांसद शिंदे के साथ चले गए। हालांकि, उस दौरान महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार थी, जो शिंदे की बगावत के कारण गिर गई थी।

    यह भी पढ़ें- CG Election 2023: छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ 400 पन्नों की 'चार्जशीट', बघेल सरकार पर BJP ने दागे सवालों के बाण