Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नक्सलियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है बघेल सरकार', BJP ने कहा- 316 वायदों में एक भी नहीं किया पूरा

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 09:13 PM (IST)

    BJP Attack Congress विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर चौतरफा हमला बोला। बघेल सरकार के घोटाले घपलों भाई-भतीजाबाद और आम लोगों के केंद्रीय योजनाओं से वंचित रखे जाने को लेकर आरोपों की फेहरिस्त जारी करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर नक्सलियों के मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कराने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर चौतरफा हमला बोला। बघेल सरकार के घोटाले, घपलों, भाई-भतीजाबाद और आम लोगों के केंद्रीय योजनाओं से वंचित रखे जाने को लेकर आरोपों की फेहरिस्त जारी करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर नक्सलियों के मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कराने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूपेश बघेल सरकार को 'ठगेस सरकार' बताया

    भूपेश बघेल सरकार को 'ठगेस सरकार' बताते हुए उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ की जनता के राहुल गांधी के किये 316 वायदों को पूरा करने में बुरी तरह से विफल रही है। छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा तैयार चार सौ से अधिक पन्नों के आरोपपत्र का हवाला देते हुए संबित पात्रा ने भूपेश बघेल सरकार को घोटाले और गबन की सरकार बताया।

    उनके अनुसार जहां एक ओर केंद्र सरकार नक्सलियों के पूरी तरह से सफाए के लिए अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर बघेल सरकार नक्सलियों के सांठगांठ करने में जुटी है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर नक्सलियों की मदद से भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कराने का आरोप भी लगाया।

    'छत्तीसगढ़ की जनता से किए एक भी वादों को नहीं किया पूरा'

    पात्रा ने कहा कि युवाओं के बेरोजगार भत्ता देने, शराब बंदी से लेकर बिजली का बिल आधा करने जैसे राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से 316 वायदे किये थे। लेकिन इनमें एक भी वायदे को पूरा नहीं किया गया। बिजली बिल आधा होने के बजाय उल्टा दोगुना हो गया। संबित पात्रा ने बताया कि किस तरह से पिछले पांच सालों में छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाला, 5000 करोड़ रुपये के चावल घोटाला और 2000 करोड़ रुपये के खनिज ढुलाई घोटाला हुआ।

    यह भी पढ़ें- CG Election 2023: छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ 400 पन्नों की 'चार्जशीट', बघेल सरकार पर BJP ने दागे सवालों के बाण

    5000 करोड़ रुपये डूब गया- संबित पात्रा

    उन्होंने कहा कि बघेल सरकार के संरक्षण में आनलाइन सट्टेबाजी के धंधे कारण राज्य के 50 लाख लोगों का लगभग 5000 करोड़ रुपये डूब गया। उनके अनुसार राज्य के 20 हजार शिक्षकों से ट्रांसफर के नाम पर करोड़ रुपये की वसूली की गई। यहां तक कि आंगनबाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी के लिए साड़ी के लिए केंद्र द्वारा भेजे गए 1000 रुपये में भी घोटाला कर दिया गया।

    केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित रखने का लगाया आरोप

    उन्होंने कहा कि कोरोना काल में केंद्र की ओर से राज्य के गरीब जनता के लिए मुफ्त चावल दिया गया था, जिसमें 5000 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। भाजपा ने बघेल सरकार पर केंद्रीय योजनाओं के लाभ से राज्य की जनता को वंचित रखने का भी आरोप लगाया। उनके अनुसार छह हजार रूपये की सालाना सहायता वाले किसान समृद्धि योजनाओं के लिए छत्तीसढ़ के लाखों किसानों ने पंजीकरण कराया। लेकिन बघेल सरकार द्वारा सत्यापित नहीं किये जाने के कारण उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सका।

    यह भी पढ़ें- 'पत्रकारों का नहीं, राहुल गांधी का बायकॉट करें' BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज; कहा- आपके नेता में ताकत नहीं है