Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan Firing Case: ...तो इस वजह से हुई थी सलमान खान के घर पर फायरिंग, मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 18 Apr 2024 10:00 PM (IST)

    Salman Khan Shootout Updates मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने कहा है कि बालीवुड स्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर फायरिंग की घटना में शामिल लोगों का मकसद उन्हें मारना नहीं बल्कि सिर्फ डराना था। इस बीच मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    सलमान को मारना नहीं, डराना था फायरिंग का मकसद : मुंबई पुलिस। फाइल फोटो।

    एएनआई, मुंबई। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने कहा है कि बालीवुड स्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर फायरिंग की घटना में शामिल लोगों का मकसद उन्हें मारना नहीं, बल्कि सिर्फ डराना था।

    कई लोगों से हुई पूछताछ

    अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया, 'आरोपितों ने पनवेल में सलमान खान के फार्म हाउस की रेकी की थी। उनका मकसद उन्हें मारना नहीं, बल्कि सिर्फ डराना था। उन्होंने कहा कि बिहार में दो परिवारों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। हरियाणा और अन्य राज्यों से करीब सात लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जो जारी है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता के आवास की ली थी टोह

    इससे पहले अपराध शाखा ने कहा था कि हमलावरों ने हमले को अंजाम देने से पहले अभिनेता के आवास की टोह ली थी। गोलीबारी से पहले उन्होंने बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के आवास से लगभग सौ मीटर दूर मोटरसाइकिल खड़ी की थी। सलमान के घर के बाहर लोगों की अनुपस्थिति की पुष्टि करने के बाद वे मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और फायरिंग करने के बाद फरार हो गए।

    गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के छोटे भाई के खिलाफ मामला दर्ज

    इस बीच, मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। अनमोल ने फायरिंग की घटना के बारे में फेसबुक पर लिखा था और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया था।

    यह भी पढ़ेंः Gaganyaan Mission: 'जल, थल और वायु क्षेत्रों पर अपना प्रभाव डालेगा अंतरिक्ष', गगनयान मिशन पर क्या बोले CDS अनिल चौहान?

    यह भी पढ़ेंः ईरान के कब्जे वाले जहाज पर सवार भारतीय महिला कैडेट की हुई घर वापसी, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया 'मोदी की गारंटी'