Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ईरान के कब्जे वाले जहाज पर सवार भारतीय महिला कैडेट की हुई घर वापसी, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया 'मोदी की गारंटी'

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 18 Apr 2024 05:54 PM (IST)

    ईरान द्वारा जब्त किए गए कंटेनर शिप एमएससी एरीज जहाज पर सवार भारतीय महिला कैडेट की घर वापसी हो गई है। विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया कि एन टेसा जोसेफ उन 17 भारतीयों में से एक थी जिसे सप्ताहांत में ईरानी सेना ने जब्त कर लिया था। केरल के त्रिशूर की रहने वाली जोसेफ गुरुवार को सुरक्षित कोच्चि लौट आई।

    Hero Image
    ईराने के कब्जे वाले जहाज पर सवार भारतीय महिला कैडेट की हुई घर वापसी। फोटोः @MEAIndia

    पीटीआई, नई दिल्ली। ईरान द्वारा जब्त किए गए कंटेनर शिप 'एमएससी एरीज जहाज' पर सवार भारतीय महिला कैडेट की घर वापसी हो गई है। विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया कि एन टेसा जोसेफ उन 17 भारतीयों में से एक थी, जिसे सप्ताहांत में ईरानी सेना ने जब्त कर लिया था। केरल के त्रिशूर की रहने वाली जोसेफ गुरुवार को सुरक्षित कोच्चि लौट आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने परिवार के संपर्क में हैं बाकी सदस्य

    विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि तेहरान में भारतीय मिशन कंटेनर जहाज के बाकी बचे 16 भारतीय चालक दल के सदस्यों के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि तेहरान में भारतीय मिशन इस पूरे मामले से अवगत है और जहाज पर सवार शेष भारतीय चालक दल के सदस्यों के संपर्क में है। मंत्रालय ने कहा कि चालक दल के सदस्य का स्वास्थ्य बेहतर है और वह अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं।

    यह भी पढ़ेंः इजरायली जहाज पर ईरानी सेना ने किया कब्जा, 17 भारतीय सवार; सुरक्षित रिहाई के लिए भारत ने संपर्क साधा

    कब होगी अन्य लोगों की रिहाई?

    मालूम हो कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस जहाज पर सवार सभी भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के लिए उन्होंने अपने ईरानी समकक्ष विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन से बात की थी। मंत्रालय ने कहा कि बाकी बचे भारतीय चालक दल के सदस्यों की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने के लिए  भारतीय मिशन  ईरानी अधिकारियों के साथ भी संपर्क में है।

    मोदी की गारंटी पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

    वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एन टेसा जोसेफ की घर वापसी पर खुशी जताई है। उन्होंने तेहरान में भारतीय मिशन को एक्स पोस्ट में टैग करते हुए इसे महान कार्य करार दिया। उन्होंने कहा कि खुशी है कि एन टेसा जोसेफ घर पहुंच गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोदी की गारंटी हमेशा देश या विदेश में काम करती है।

    ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने की थी कार्रवाई

    मालूम हो कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने शनिवार को होर्मुज की खाड़ी (Strait of Hormuz) में एक इजरायली-लिंक्ड मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया था। इस जहाज पर 17 भारतीय भी सवार थे। ईरान ने कहा है कि इस कार्रवाई की वजह से वह इस महत्वपूर्ण शिपिंग मार्ग को बंद कर सकता है। साथ ही ईरान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह सीरिया वाणिज्य दूतावास पर इजरायली हमले के लिए जवाबी कार्रवाई करेगा।

    इतने लोग थे सवार

    ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड फोर्स के कमांडो दस्ते ने समुद्र के मध्य इजरायल के कंटेनर शिप को कब्जे में ले लिया था। इस जहाज के 25 सदस्यीय चालक दल में 17 भारतीय नागरिक हैं। कमांडो जहाज को कब्जे में लेकर ईरानी तट की ओर ले गए हैं। ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव के बीच यह घटना हुई है।