Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर पर फायरिंग, अब हमले में इस्तेमाल की गई पिस्तौल तलाश रही पुलिस; तापी नदी में किया सर्च ऑपरेशन

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 08:39 PM (IST)

    सुपर स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग किए जाने के मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। इस मामले में पकड़े जा चुके शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल से लगातार पूछताछ की जा रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच को पूछताछ में शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल ने बताया कि वे दोनों हमला करने के बाद मुंबई से फरार होकर सूरत पहुंचे थे।

    Hero Image
    सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग किए जाने के मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है।

    एएनआई, मुंबई। सुपर स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग किए जाने के मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। इस मामले में पकड़े जा चुके शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल से लगातार पूछताछ की जा रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच को पूछताछ में शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल ने बताया कि जब वे दोनों हमला करने के बाद मुंबई से फरार होकर सूरत पहुंचे थे, तो इसके बाद वे दोनों ट्रेन से भुज की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने उस हथियार यानी कि पिस्टल को एक रेलवे पुल से तापी नदी में फेंक दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटरों ने पूछताछ में बताया कि उनके पास दो बंदूकें थीं और उन्हें 10 राउंड गोलियां चलाने का आदेश दिया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने बंदूक को सूरत की तापी नदी में फेंक दिया था। सलमान खान मामले में 10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।

    यह भी पढ़ें: Salman Khan Firing Case: गोलीबारी में इस्तेमाल की गई पिस्तौल की तलाश में सूरत पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, तापी नदी की ली तलाशी

    पूछताछ के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम आरोपी विक्की गुप्ता को अपने साथ सूरत तापी नदी ले गई है, जहां उन्होंने बंदूक फेंकी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में अन्य धाराएं भी जोड़ सकती है।

    14 अप्रैल को हुई थी गोलीबारी की घटना

    दोनों आरोपी ने कथित तौर पर 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की और फिर मोटरसाइकिल पर मौके से भाग गए। CCTV फुटेज के आधार पर, उन्हें 16 अप्रैल को मुंबई और कच्छ पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा गुजरात के भुज शहर के पास माता नो मध में एक मंदिर परिसर से पकड़ा गया था। बाद में उन्हें आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया।

    यह भी पढ़ें: 'ज्यादा नहीं बोलूंगा...' फायरिंग केस के बाद Salman Khan का दुबई से आया वीडियो, बेली डांस का मजा लेते दिखे 'भाईजान'