Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saif Ali Khan Attack: मुंबई पुलिस ने संदिग्ध को छोड़ा, कहा- इसका सैफ अली खान पर हुए हमले से संबंध नहीं

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 12:23 PM (IST)

    सैफ अली खान पर हमले मामले में पुलिस ने जिस व्यक्ति को संदिग्ध को संदिग्ध समझकर हिरासत में लिया था उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। पुुलिस का कहना है कि उसका संबंध हमले से नहीं है। पुलिस को शक है कि हमलावर के साथ सैफ के घर में काम करने वाला कोई हेल्पर भी मिला हुआ है।

    Hero Image
    संदिग्ध से पुलिस कर रही पूछताछ (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान मामले में जिस व्यक्ति को संदिग्ध समझकर हिरासत में लिया था, उसे अब छोड़ दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का संबंध सैफ अली खान के घर पर हुए हमले से नहीं है। आपको बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध को पकड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआत में कहा जा रहा था कि पकड़े गए व्यक्ति का संबंध सैफ अली खान पर हुए हमले से हैं, लेकिन मुंबई पुलिस ने अब इन दावों को खारिज कर दिया। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

    20 टीमें कर रही थीं तलाश

    पुलिस को मानना है कि आरोपी ने फरार होने से पहले अपने कपड़े बदल लिए थे, जिससे उसे पहचाना न जा सके। घटना को अंजाम देने के बाद वह लोकल पकड़ कर वसई विरार की तरफ चला गया था। पुलिस ने धरपकड़ के लिए 20 टीमें बनाई थीं। कुछ टीमें नालासोपारा और वसई में भी मौजूद थीं।

    पुलिस को ये भी शक है कि हमलावर घर में काम करने वाले किसी हेल्पर का जानकार था। इसी कारण वह बिना सीसीटीवी में कैप्चर हुए घर के अंदर तक पहुंच गया। बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरते हुए एक शख्स की तस्वीर कैद हुई थी।

    अस्पताल पहुंचीं मां और बहन

    सैफ अली खान इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सैफ से मिलने के लिए शुक्रवार को उनकी मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा अली खान अस्पताल पहुंचीं।

    बता दें कि सैफ की गर्दन सहित शरीर पर चाकू से 6 वार किए गए थे। चाकू का एक टुकड़ा उनकी रीढ़ की हड्डी में फंस गया था। सैफ को तुरंत ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले जाया गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया था।

    यह भी पढ़ें: आधी रात को सैफ अली खान पर हमला...सिर्फ चोरी की नीयत या कोई साजिश? अब तक अनसुलझे हैं कई सवाल