Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saif Ali Khan Attack: करीना से लेकर केयरटेकर तक, सैफ पर हुए हमले को लेकर परिवार ने क्या कहा? 10 प्वाइंट में पढ़ें पूरी घटना

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 11:07 PM (IST)

    Saif Ali Khan Attack एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास में चोरी के इरादे से घुसे एक चोर ने उन पर हमला कर दिया था। सैफ अली खान पर छह बार हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक चाकूबाज ने उनपर 6 बार हमले किए। मुंबई पुलिस को शक है कि अज्ञात व्यक्ति चोरी करने की नीयत से सैफ अली खान के 12वीं मंजिल स्थित घर में घुसा था।

    Hero Image
    Saif Ali Khan Attack Case: पढ़ें सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सारी झाकारी।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जेएनएन, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attacked Case) पर बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया। हमले में सैफ को छह घाव लगे हैं। उन्हें बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अब वह खतरे से बाहर हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी घटना को 10 प्वाइंट्स में समझें 

    1- मुंबई पुलिस को शक है कि अज्ञात व्यक्ति चोरी करने की नीयत से सैफ अली खान के 12वीं मंजिल स्थित घर में घुसा था। घर में घुसने के बाद वह सीधे सैफ एवं करीना के छोटे बेटे जेह के कमरे में गया। जेह के साथ सो रही उसकी नैनी (आया) लीमा ने अज्ञात व्यक्ति को देखकर शोर मचाया तो सैफ अपने कमरे से भागकर जेह के कमरे में पहुंचे। चोर को पकड़ने की कोशिश के दौरान उसने सैफ पर चाकू से छह वार किए। इस बीच नैनी लीमा के हाथ में भी चाकू से घाव लगा।

    दोनों के घायल होने के बाद चोर फ्लैट से भागने में सफल रहा। बता दें कि सैफ अली अपनी पत्नी करीना कपूर एवं दो बेटों तैमूर एवं जेह के साथ खार इलाके की सदगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर रहते हैं। लेकिन हमले के समय करीना घर पर मौजूद नहीं थीं। बिल्डिंग में सुरक्षा के लिए चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।  चौबीसो घंटे आगमन एवं निकासी के गेट पर सुरक्षा गार्डों की भी तैनाती रहती है।

    2- सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर करीना कपूर ने भी जानकारी साझा की। करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हमारे परिवार के लिए ये काफी चैलेंजिंग दिन रहा। हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश ही कर रहे हैं। सोच रहे हैं कि आखिर ये सब हो कैसे गया। इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से गुजारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह को न बढ़ाएं। साथ ही ऐसी कोई कवरेज न करें जो सही नहीं।"

    3- गुरुवार शाम बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरों की जो फुटेज सामने आई हैं, उनमें फायर एग्जिट की सीढ़ियों से एक अनजान व्यक्ति उतरता दिखाई दे रहा है। इसी अनजान व्यक्ति को हमलावर बताया जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर ही अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावर इन्हीं सीढ़ियों से 12वीं मंजिल तक पहुंचा होगा। लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह सैफ के घर के अंदर कैसे पहुंचा।

    4- सैफ अली खान के स्टाफ का कहना है कि 12 मंजिलों वाली सदगुरु शरद बिल्डिंग में ऊपर के तीन मंजिले सैफ अली खान के हैं। उसमें सबसे ऊपर की 12वीं मंजिल पर सैफ अपने परिवार के साथ रहते हैं। स्टाफ के अनुसार अनजान हमलावर ने जेह के कमरे में जाने के बाद उसकी नैनी लीमा से एक करोड़ रुपए की मांग  की। इससे डरकर लीमा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जेह के कमरे में पहुंचे निहत्थे सैफ एवं अनजान व्यक्ति में हुई हाथापाई के दौरान सैफ को चाकू के छह घाव लगे।

    5- सैफ को घायलावस्था में उनके स्टाफ द्वारा ही ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल जाते हुए सैफ के साथ उनका बड़ा बेटा तैमूर भी था। जबकि जेह अपनी नैनी एवं बिल्डिंग के सुरक्षा गार्डों के साथ घर पर ही रुका। गुरुवार को दोपहर बाद लीलावती अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी डा.नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को रात करीब दो बजे अस्पताल लाया गया।

    उन्हें दो गहरे घावों के साथ कुल छह घाव लगे हैं। इनमें से करीब ढाई इंच का एक घाव उनकी रीढ़ की हड्डी तक जा पहुंचा है, दूसरा गहरा घाव गले के पास लगा है।

    6-डॉ.उत्तमानी के अनुसार रीढ़ तक पहुंचे घाव में चाकू के अगला हिस्सा टूटकर फंस गया था। जिसे निकाल दिया गया है। बाकी घावों की भी प्लास्टिक सर्जरी कर दी गई है। अब सैफ खतरे से बाहर हैं। लेकिन उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

    7- गुरुवार सुबह जेह की नैनी लीमा को भी लीलावती अस्पताल लाकर उसके हाथ में लगे घाव का इलाज किया गया। उसके बाद उसे बांद्रा पुलिस थाने ले जाकर पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। लीमा की ओर से ही घटना की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।

    8- पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की जांच एवं हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस की कुल 18 टीमें काम कर रही हैं। इनमें 10 टीमें सामान्य पुलिस की एवं आठ टीमें क्राइम ब्रांच की हैं। पुलिस अभी निश्चित रूप से नहीं बता पा रही है कि हमलावर किस रास्ते से सैफ की बिल्डिंग में घुसा। लेकिन उसका अनुमान है कि वह बगल की बिल्डिंग की बाउंड्री कूद कर सदगुरु शरण बिल्डिंग में पहुंचा और फायर एग्जिट की सीढ़ियों से 12वीं मंजिल तक पहुंचा।

    9- इस मामले को लेकर विपक्ष को एक बार फिर सरकार पर हमलावर होने का मौका मिल गया है। जबकि गृह मंत्रालय के प्रभारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस प्रकार की एक-दो घटनाओं से मुंबई को असुरक्षित नहीं कहा जा सकता। पुलिस जल्दी ही हमलावर को पकड़ लेगी।

    कुछ ही माह पहले पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की उनके कार्यालय के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि उनकी हत्या अभिनेता सलमान खान से उनकी नजदीकी के कारण लारेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई। उसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

    10- हाल ही में सलमान खान के बांद्रा स्थित घर की खिड़कियों पर बुलेटप्रूफ कांच लगाए जाने की तस्वीरें वायरल हुई थीं। पिछले वर्ष ही कल्याण के पुलिस थाने में एक भाजपा विधायक द्वारा अपने प्रतिद्वंद्वी नेता पर गोलीबारी एवं दहिसर में एक पूर्व सभासद की हत्या हो चुकी है। इन सारी घटनाओं के बाद सैफ अली खान पर उनके घर में ही हुए हमले ने विपक्ष को सरकार पर हमलावर होने का मौका दे दिया है।

    यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: परिवार के लिए हमलावर से भिड़ गए सैफ अली खान, बहन सबा ने बताया क्या-क्या हुआ