Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने ठाणे से पकड़ा

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 07:07 AM (IST)

    अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में बांद्रा पुलिस ने रविवार को आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। हमलावर की उम्र करीब 24 साल की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी का नाम विजय दास है और विजय दास ने ही 16 जनवरी को सैफ के घर में घुसकर उन पर हमला किया था।

    Hero Image
    सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार (फोटो- सोशल मीडिया)

    एएनआई, मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में बांद्रा पुलिस ने रविवार को आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विजय दास, जो एक रेस्तरां में वेटर है। विजय दास ने अपराध करना कबूल कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई पुलिस ने कही ये बात

    मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा कि सैफ अली खान पर हमला मामले में आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था।

    रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर वर्ली में रहता था और तटरक्षक बल के पास स्थित एक पब में काम करता था। कथित तौर पर उसने वहां चोरी की, इसलिए मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया।

    रेस्तरां के पास से गिरफ्तार किया हमलावर

    मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के हमलावर को ठाणे के कसार वडावली में एक रेस्तरां के पास से गिरफ्तार किया। डीसीपी, ज्वाइंट सीपी और सीपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। ऑपरेशन में 100 से अधिक अधिकारी शामिल थे। आगे की जांच के लिए आरोपी को मुंबई लाया जाएगा, पहचान और सत्यापन प्रक्रिया लंबित रहेगी।

    सैफ अली खान आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट

    अभिनेता सैफ पर 16 जनवरी की रात को हमला किया गया था और उन्हें चाकू से छह घावों के साथ लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया और सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

    बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार की रात 2 बजे संदिग्ध आरोपी ने हमला किया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था। सैफ की मेड ने पुलिस को बताया कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये मांगे थे। इस मामले में राहत की बात यह है कि एक्टर खतरे से बाहर हैं।

    सैफ अली खान पर हुए हमले ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसमें संदिग्ध को बिल्डिंग से भागते हुए देखा जा सकता है। 

    यह भी पढ़ें- आधी रात को सैफ अली खान पर हमला...सिर्फ चोरी की नीयत या कोई साजिश? अब तक अनसुलझे हैं कई सवाल

    Rakhi Sawant ने सैफ अली खान से किए ये सवाल

    सैफ अली खान पर हुए हमले से राखी सावंत हैरान हो नजर आईं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, सैफ करोड़पति होने के बाद भी आपके घर में कैमरे नहीं हैं। आपको मेरी करीना की सुरक्षा के लिए घर में कैमरे लगवाने चाहिए। आप असल जिंदगी है हीरो जरूर हैं। मुझे पहले लगता था कि केवल अक्षय कुमार ही एक्शन में एक्सपर्ट हैं, लेकिन आप भी किसी से कम नहीं हैं।