Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohan Bhagwat: संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- पंडितों ने बनाए जाति, वर्ण और संप्रदाय; भगवान के लिए सब एक समान

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 09:21 PM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि जाति वर्ण और संप्रदाय पंडितों के द्वारा बनाया गया था। उन्होंने कहा कि जब हम आजीविका कमाते हैं तो समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी होती है। फोटो- एएनआई।

    Hero Image
    संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- पुजारियों ने बनाई जाति, वर्ण और संप्रदाय

    मुंबई, ऑनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि जाति, वर्ण और संप्रदाय पंडितों के द्वारा बनाए गए थे। उन्होंने कहा, "जब हम आजीविका कमाते हैं तो समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी होती है। जब हर काम समाज के लिए होता है तो कोई भी काम छोटा या बड़ा कैसे हो सकता है। भगवान ने हमेशा कहा है कि हर कोई उनके लिए समान है और कोई जाति या वर्ण नहीं है, उसके लिए संप्रदाय नहीं है, यह पंडितों द्वारा बनाई गई थी जो गलत है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरों ने उठाया हमारे समाज के बंटवारे का फायदा

    मोहन भागवत ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि हमारे समाज के बंटवारे का फायदा दूसरों ने उठाया। इसीलिए देश पर आक्रमण हुए। यहां तक कि इसीलिए बाहरी देश से आए लोगों ने हमारे देश पर राज भी किया। उन्होंने आगे कहा कि हमारे समाज के बंटवारे का फायदा दूसरों ने उठाया। नहीं तो किसी को हमारी तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं पड़ती। मोहन भागवत ने हिंदू समाज से सवाल किया कि क्या हिंदू समाज को देश में नष्ट होने का भय दिख रहा है क्या ? यह बात आपको कोई ब्राह्मण नहीं बता सकता। आपको स्वयं समझना होगा।

    मुंबई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे संघ प्रमुख

    संत शिरोमणि रोहिदास जयंती के अवसर पर मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि संत रोहिदास ने कहा कर्म करो, धर्म के अनुसार कर्म करो। पूरे समाज को जोड़ो, समाज की उन्नति के लिए काम करना यही धर्म है। सिर्फ अपने बारे में सोचना और पेट भरना ही धर्म नहीं है और यही वजह है कि समाज के बड़े-बड़े लोग संत रोहिदास के भक्त बनें।

    छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को लिखा था खत

    उन्होंने कहा कि काशी का मंदिर टूटने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को खत लिखकर कहा था कि 'हिंदू-मुसलमान सब एक ही ईश्वर के बच्चे हैं। आपके राज में एक के ऊपर अत्याचार हो रहा है, वह गलत है। सब का सम्मान करना आपका कर्तव्य है।अगर यह नहीं रुका तो तलवार से इसका जवाब दूंगा'

    यह भी पढ़ें-

    आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा

    Fact Check: आंध्र के नेल्लोर में हिंदू धार्मिक यात्रा में बाधा पहुंचाने की पुरानी घटना के वीडियो को महाराष्ट्र का बताकर किया जा रहा वायरल

    comedy show banner
    comedy show banner