Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSS प्रमुख मोहन भागवत ने गणेश चतुर्थी पर दीं शुभकामनाएं, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में की पूजा-अर्चना

    Mumbai News गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का दस दिवसीय उत्सव आज से शुरू हो गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर ( Shreemant Dagdusheth Halwai Ganpati Mandir) में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 19 Sep 2023 02:37 PM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)

    पुणे, एजेंसी। गणेश चतुर्थी का दस दिवसीय उत्सव आज से शुरू हो गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर 130 साल पुराना बताया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि भगवान गणेश की स्थापना श्री दगडूशेठ हलवाई और उनकी पत्नी लक्ष्मीबाई ने तब की थी जब उन्होंने अपने इकलौते बेटे को प्लेग महामारी में खो दिया था और इसलिए उन्हें श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति कहा जाता है।

    गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया 'एक्स' (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर पीएम मोदी ने लिखा, "देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं! गणपति बप्पा मोरया!" 

    एक अन्य 'एक्स' पोस्ट में पीएम मेदी ने लिखा, "गणेश चतुर्थी पर देशभर में मेरे परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता-विनायक की पूजा से जुड़ा यह पवित्र त्योहार आप सभी के जीवन में सौभाग्य, सफलता और समृद्धि लाए।" गणपति बप्पा मोरया!"

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी 'एक्स' पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। शाह ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "गणेश चतुर्थी के पवित्र त्योहार पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं 'विघ्नहर्ता- श्री गणपति बप्पा' से आपके अच्छे भाग्य के लिए प्रार्थना करता हूं।"

    गणेशोत्सव के आगाज के बीच, महाराष्ट्र के मुंबई में श्री सिद्धिविनायक मंदिर में आज सुबह 'आरती' की गई।महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में उत्सव का माहौल देखा गया। सभी लोग अपने घरों को फूलों और रंगोलियों से सजाने और भगवान गणेश की मूर्तियों को अपने घरों में लाने में व्यस्त दिखे।

    त्योहार के लिए आखिरी समय में खरीदारी करने की कोशिश कर रहे लोगों से बाजारों और सड़कों पर हलचल रही। दुकानदारों ने सजावटी सामग्री, लैंप, क्रॉकरी और कपड़ों की जोरदार बिक्री की। विक्रेताओं ने फूलों की माला, फल, मिठाइयां और सुपारी, स्थानीय खट्टे फल, नारियल और धूप जैसी 'मटोली' वस्तुएं बेचीं। 

    यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2023: PM मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की दी शुभकामनाएं, कहा- गणपति बाप्पा मोरया

    यह भी पढ़ें- गणेश उत्सव के बीच मुंबई में तैनात किए गए 13 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, इन दिनों नहीं चलेंगे निजी और भारी वाहन