Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2023: PM मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की दी शुभकामनाएं, कहा- गणपति बाप्पा मोरया

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 09:40 AM (IST)

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गणेश चतुर्थी को लेकर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- देशभर के मेरे परिवारजनों को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। देशभर के मेरे परिवारजनों को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। विघ्नहर्ता-विनायक की उपासना से जुड़ा यह पावन उत्सव आप सभी के जीवन में सौभाग्य सफलता और संपन्नता लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया! राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

    Hero Image
    Ganesh Chaturthi 2023: पीएम मोदी ने गणेश चतुर्थी की दी शुभकामनाएं

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Ganesh Chaturthi 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह उत्सव लोगों के जीवन में सौभाग्य और संपन्न लेकर आए।

    'गणपति बाप्पा मोरया'

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) को लेकर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- देशभर के मेरे परिवारजनों को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। देशभर के मेरे परिवारजनों को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। विघ्नहर्ता-विनायक की उपासना से जुड़ा यह पावन उत्सव आप सभी के जीवन में सौभाग्य, सफलता और संपन्नता लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: America: G20 की अध्यक्षता के लिए अमेरिका ने जताया भारत का आभार, कहा- हम सभी प्रधानमंत्री मोदी के आभारी

    'सभी बाधाओं को दूर करते रहें विघ्नहर्ता गणेश'

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा- गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ! इस शुभ दिन भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव बहुत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। मेरी प्रार्थना है कि विघ्नहर्ता गणेश जी सभी बाधाओं को दूर करते रहें और हम सब मिलकर एक विकसित राष्ट्र के निर्माण हेतु निरंतर कार्यरत रहें। गणपति बप्पा मोरया!

    यह भी पढ़ें: भारत ने दिखाया कनाडा को आईना, खालिस्तानी आतंकी की हत्या पर PM ट्रूडो के बयान को विदेश मंत्रालय ने किया खारिज

    'सभी के जीवन में खुशियां लाएंगे भगवान विघ्नहर्ता'

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोगों को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी नई शुरुआत और नई आकांक्षाओं के वादे का प्रतीक है। बाधाओं को दूर करने वाले विघ्नहर्ता की उपस्थिति हमें चुनौतियों से निपटने में मदद करेगी और सभी के जीवन में खुशी और समृद्धि लाएगी।