Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों के बाद आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया मेल

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 13 Dec 2024 10:22 AM (IST)

    RBI Bomb Threat आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ईमेल मिला है जिसमें रूसी भाषा में धमकी दी गई है। मेल में दावा किया गया है कि वो आरबीआई को बम से उड़ा देंगे। मुंबई पुलिस ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    RBI Bomb Threat आरबीआई को मिली धमकी।

    एजेंसी, नई दिल्ली। RBI Bomb Threat दिल्ली के स्कूलों को धमकी के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ईमेल मिला है, जिसमें रूसी भाषा में धमकी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI को धमकी, जांच में जुटी पुलिस

    मेल में दावा किया गया है कि वो आरबीआई को बम से उड़ा देंगे। मुंबई पुलिस ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

    नवंबर में भी मिली थी धमकी

    आरबीआई को इससे पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसी साल नवंबर में ही आरबीआई के ग्राहक सेवा विभाग (RBI Customer care) को एक धमकी भरा कॉल आया था। कॉल सुबह 10 बजे के करीब आया था और धमकी देते वाले व्यक्ति ने कहा था कि वो लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है। 

    कॉल करने वाले ने कहा था कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है।

    दिल्ली के 6 स्कूलों को भी मिली धमकी

    इससे पहले आज ही दिल्ली के 6 नामी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूलों को ईमेल के जरिए ये धमकी मिली। इसकी जानकारी लगने पर अग्निशमन अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

    बता दें कि दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को ई-मेल के माध्यम से धमकी मिली है। पुलिस ने चारों ही स्कूलों में पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अभिभावकों में मची खलबली; पुलिस क्या बोली?