Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने जताई चिंता; पुलिस क्या बोली?
दिल्ली के 6 स्कूलों को शुक्रवार को बम की धमकी मिली है। धमकी मिलने से स्कूलों में हड़कंप मच गया। आज सुबह मिले ई-मेल में बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को बम की धमकी दी गई है। शुक्रवार (13 दिसंबर) को दिल्ली के 4 स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले।
#WATCH | A total of 6 schools in Delhi received bomb threat emails today: Delhi Fire Service
Visuals from outside of Delhi Public School in Defence Colony - one of the schools that received bomb threat pic.twitter.com/3gA6t8upUE
— ANI (@ANI) December 13, 2024
उधर, इसकी जानकारी लगने पर अग्निशमन अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
बता दें कि दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल समेत छह स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से धमकी मिली है। पुलिस ने चारों ही स्कूलों में पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
केजरीवल ने एक्स पर डाली पोस्ट
वहीं, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकल अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा इसी हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?
अधिकारियों ने क्या बताया...
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि पुलिस विस्तृत जांच करने की सामान्य मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन कर रही है। भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैंब्रिज स्कूल, श्रीनिवासपुरी, डीपीएस, ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, सफदरजंग एन्क्लेव और वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी को धमकी दी गई है। इस धमकी से अभिभावकों और अधिकारियों में खलबली मची है।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, "हम ऐसे मेल मिलने पर विस्तृत जांच करने के सामान्य एसओपी का पालन कर रहे हैं।" सुबह 4.30 बजे पहला अलर्ट मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे।
कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
गहन निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बताया कि किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ई-मेल में लिखा था, "इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह शामिल है और कई रेड रूम भी हैं। बम इतने शक्तिशाली हैं कि वे इमारतों को नष्ट कर सकते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अयोध्या फैसले पर जस्टिस नरीमन ने खड़े किए थे सवाल, अब पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने दिया ये जवाब
बताया गया कि आज से 14 दिसंबर तक, यानी कल, दोनों दिनों में, एक अपेक्षित अभिभावक-शिक्षक बैठक होने वाली है और हमारे डार्क स्रोतों के माध्यम से, यह भी पुष्टि हुई है कि सभी ई-मेल में शामिल स्कूलों में से एक वर्तमान में अपने खेल दिवस के लिए मार्चिंग कर रहा है, जिसमें छात्र एक सामूहिक मैदान में इकट्ठा होते हैं, जिससे भारी भीड़ बनती है, जो एक स्पष्ट लाभ है। जबकि इमारत को केवल कुछ कर्मचारियों के साथ अकेला छोड़ दिया जाएगा और कोई भी चारों ओर देखने वाला नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।