Lok Sabha Election 2024: सौ प्रतिशत मतदान के लिए समाज में जन-जागरण करेंगे संघ के स्वयंसेवक- दत्तात्रेय होसबोले
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुनर्निर्वाचित सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि आगामी आम चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान के लिए संघ के स्वयंसेवक समाज में जनजागरण करेंगे। नागपुर में चल रही संघ की त्रिदिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में अगले तीन वर्षों के लिए आज फिर संघ का सरकार्यवाह नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि कहा कि चुनाव देश के लोकतंत्र का महापर्व है।

राज्य ब्यूरो, मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुनर्निर्वाचित सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि आगामी आम चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान के लिए संघ के स्वयंसेवक समाज में जनजागरण करेंगे। नागपुर में चल रही संघ की त्रिदिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में अगले तीन वर्षों के लिए आज फिर संघ का सरकार्यवाह नियुक्त किया गया।
देश के लोकतंत्र का महापर्व है चुनावः दत्तात्रेय होसबोले
रविवार को अपने पुनर्निर्वाचन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि चुनाव देश के लोकतंत्र का महापर्व है। देश में लोकतंत्र और एकता को मजबूत करना और प्रगति की गति को बनाए रखना आवश्यक है। इसलिए संघ के स्वयंसेवक 100 प्रतिशत मतदान के लिए जनजागरण करेंगे।
समाज को रहना चाहिए जागृत
उन्होंने कहा कि समाज में इसके संदर्भ में कोई भी वैमनस्य, अलगाव, बिखराव या एकता के विपरीत कोई बात न हो, इसके लिए समाज को जागृत रहना चाहिए। होसबोले ने कहा कि संपूर्ण समाज संगठित हो, यही संघ का स्वप्न है।
समरसता निष्ठा का विषय
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सरकार्यवाह ने कहा कि ‘समरसता’ संघ की रणनीति नहीं, बल्कि निष्ठा का विषय है। संपूर्ण समाज को जोड़कर ही सामाजिक परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। सामाजिक परिवर्तन समाज की सज्जन शक्तियों के एकत्रीकरण और सामूहिक प्रयास से ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि देश के अनेक छोटे गांवों में ऊंच-नीच और छुआछूत दिखाई देती है। शहरों में इसका प्रभाव बहुत कम है। लेकिन गांवों में तालाब, मंदिर और श्मशान को लेकर समाज में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोले?
दत्तात्रेय ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक घटना से समाज की सक्रिय भागीदारी का व्यापक अनुभव सबने किया है।
संदेशखाली घटना पर क्या बोले होसबोले?
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई घटना संबंधी एक प्रश्न पर होसबोले ने कहा कि संघ के सभी कार्यकर्ता एवं उसके आनुषंगिक संगठन हर स्तर पर सक्रिय रूप से उनके साथ खड़े हैं। इसी प्रकार अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर होसबोले ने कहा कि हम अल्पसंख्यक राजनीति का विरोध करते हैं। लेकिन दूसरे सरसंघचालक श्रीगुरुजी से लेकर अब तक के सभी सरसंघचालकों ने मुस्लिम एवं ईसाई नेताओं से संवाद कर समन्वय बनाने का काम किया है।
मणिपुर की घटना को बताया पीड़ादायक
पिछले दिनों मणिपुर में हुई घटना को पीड़ादायक बताते हुए सरकार्यवाह ने कहा कि ये घाव बहुत गहरे हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर के कुकी एवं मैतैयी समुदाय में संघ का काम होने से हमने दोनों समुदायों के नेताओं से संवाद कर परिस्थिति को सामान्य करने का प्रयत्न किया है।
यह भी पढ़ेंः दत्तात्रेय होसबोले फिर बने RSS के सरकार्यवाह, साल 2027 तक निभाएंगे ये जिम्मेदारी
प्रतिनिधि सभा में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने रा.स्व.संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 2024-27 के कार्यकाल के लिए छह सह सरकार्यवाह भी नियुक्त किए।
- कृष्ण गोपाल
- मुकुंद
- अरुण कुमार
- रामदत्त चक्रधर
- अतुल लिमये
- आलोक कुमार
यह भी पढ़ेंः सौ प्रतिशत मतदान के लिए समाज में जन-जागरण करेंगे संघ के स्वयंसेवक: दत्तात्रेय होसबोले
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।