Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे रामदास आठवले, केंद्रीय मंत्री ने संविधान बदलने के बयान पर जताई आपत्ति

    Updated: Thu, 09 May 2024 08:06 PM (IST)

    केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उन्होंने भाजपा पर देश का संविधान बदलने संबंधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप पर आपत्ति जताते हुए निर्वाचन आयोग में एक शिकायत दायर की है। आठवले ने कहा कि राहुल को यह दावा करने से निषिद्ध करना चाहिए। राहुल गांधी ने अक्सर दावा किया है कि फिर से सत्ता में आने पर भाजपा की योजना संविधान बदलने की है।

    Hero Image
    राहुल के दावों के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की- आठवले (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उन्होंने भाजपा पर देश का संविधान बदलने संबंधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप पर आपत्ति जताते हुए निर्वाचन आयोग में एक शिकायत दायर की है।

    दलित नेता एवं भाजपा के सहयोगी आठवले ने कहा कि राहुल को यह दावा करने से निषिद्ध किया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने अक्सर दावा किया है कि फिर से सत्ता में आने पर भाजपा की योजना संविधान बदलने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार आरोपों का खंडन किया

    हालांकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई बार इन आरोपों का खंडन किया है। आठवले ने कहा कि मैंने राहुल के इन दावों के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। उन्हें ऐसा कहने से रोका जाना चाहिए। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

    ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'पीएम मोदी परेशान हैं क्योंकि...', शरद पवार ने बताया अंबानी और अदाणी किसके दोस्त?