Rajya Sabha Election: NCP ने अजित पवार की पत्नी को दिया राज्यसभा का टिकट, सुनेत्रा पवार ने दाखिल किया पर्चा
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था। आज ही उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने गुरुवार को एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया। इसके बाद यह साफ हो गया है कि NCPसे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार राज्यसभा जाएंगी। बता दें कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार बारामती निर्वाचन क्षेत्र से हार गईं थीं।

पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने गुरुवार को एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया।
राज्य के मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल ने यहां कहा, "एनसीपी ने सुनेत्रा पवार को राज्यसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है। मैं भी चुनाव लड़ने का इच्छुक था, लेकिन बुधवार शाम को एक बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने उनके नाम को अंतिम रूप दिया।"
पार्टी का फैसला स्वीकार- छगन भुजबल
जब भुजबल से पूछा गया कि क्या उन्हें राज्यसभा चुनाव में नहीं उतारे जाने से निराशा हुई है, तो उन्होंने कहा, "हर किसी को पार्टी का फैसला स्वीकार करना होगा। कुछ मजबूरियां हैं। मैं कोई स्वतंत्र व्यक्ति नहीं हूं, बल्कि एक पार्टी कार्यकर्ता और नेता हूं।"
#WATCH | Sunetra Pawar, NCP leader and wife of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar files her nomination for the Rajya Sabha by-elections. pic.twitter.com/vJmfjesKYp
— ANI (@ANI) June 13, 2024
लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार को मिली हार
आपको मालूम हो कि राज्यसभा सचिवालय ने उच्च सदन में दस रिक्तियों की अधिसूचना जारी की है, जिनमें असम, बिहार और महाराष्ट्र में दो-दो तथा हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में एक-एक रिक्तियां शामिल हैं। यह बता दें कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार बारामती निर्वाचन क्षेत्र से हार गईं, जहां उनकी भाभी सुप्रिया सुले ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।