Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajya Sabha Election: NCP ने अजित पवार की पत्नी को दिया राज्यसभा का टिकट, सुनेत्रा पवार ने दाखिल किया पर्चा

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 13 Jun 2024 03:13 PM (IST)

    राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था। आज ही उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने गुरुवार को एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया। इसके बाद यह साफ हो गया है कि NCPसे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार राज्यसभा जाएंगी। बता दें कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार बारामती निर्वाचन क्षेत्र से हार गईं थीं।

    Hero Image
    सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया पर्चा (फोटो- ANI)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने गुरुवार को एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया।

    राज्य के मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल ने यहां कहा, "एनसीपी ने सुनेत्रा पवार को राज्यसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है। मैं भी चुनाव लड़ने का इच्छुक था, लेकिन बुधवार शाम को एक बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने उनके नाम को अंतिम रूप दिया।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी का फैसला स्वीकार- छगन भुजबल

    जब भुजबल से पूछा गया कि क्या उन्हें राज्यसभा चुनाव में नहीं उतारे जाने से निराशा हुई है, तो उन्होंने कहा, "हर किसी को पार्टी का फैसला स्वीकार करना होगा। कुछ मजबूरियां हैं। मैं कोई स्वतंत्र व्यक्ति नहीं हूं, बल्कि एक पार्टी कार्यकर्ता और नेता हूं।"

    लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार को मिली हार 

    आपको मालूम हो कि राज्यसभा सचिवालय ने उच्च सदन में दस रिक्तियों की अधिसूचना जारी की है, जिनमें असम, बिहार और महाराष्ट्र में दो-दो तथा हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में एक-एक रिक्तियां शामिल हैं। यह बता दें कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार बारामती निर्वाचन क्षेत्र से हार गईं, जहां उनकी भाभी सुप्रिया सुले ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की।

    यह भी पढ़ें- बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग, भारत के ग्रामीण इलाकों में दिख रहा क्लाइमेट चेंज का असर; कई जगहों पर पड़ रहा सूखा

    comedy show banner
    comedy show banner