Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Ratna: 'हिंदू हृदय सम्राट' को भी मिले भारत रत्न, MNS प्रमुख राज ठाकरे और संजय राउत ने उठाई मांग

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की। बता दें कि केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पीवी नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का एलान किया।

    By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 09 Feb 2024 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे को 'भारत रत्न' देने की मांग की। बता दें कि केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और 'हरित क्रांति के जनक' एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का एलान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज ठाकरे ने क्या कुछ कहा?

    राज ठाकरे ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए बाल साहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की

    यह भी पढ़ें: नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह से पहले इन छह प्रधानमंत्रियों को मिल चुका है भारत रत्न

    संजय राउत ने भी उठाई मांग

    संजय राउत ने वीर सावरकर और बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा कि खुद को हिंदुत्ववादी कहने वाली मोदी सरकार एक बार फिर हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे को भूल गई है... पहले दो और अब तीन, एक माह में पांच नेताओं को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 

    उन्होंने आगे कहा कि नियम यह है कि एक साल में अधिकतम तीन लोगों को भारत रत्न दिया जा सकता है। मोदी ने एक माह में पांच लोगों को भारत रत्न देने का एलान किया...चुनावी हलचल और क्या? उन्होंने कहा,

    कर्पूरी ठाकुर और लालकृष्ण आडवाणी के बाद चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया गया... कुछ और नेताओं का इंतजार है, लेकिन बाला साहेब ठाकरे को क्यों भूले? जिसने पूरे भारत को हिंदू बना दिया... जिसकी वजह से मोदी अयोध्या में राम मंदिर का जश्न मना सके...

    इस साल पांच हस्तियों को भारत रत्न

    केंद्र सरकार ने साल 2024 के लिए अब तक पांच हस्तियों को भारत रत्न देने का एलान किया जिनमें कर्पूरी ठाकुर, लालकृष्ण आडवाणी, चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन का नाम शामिल हैं। हालांकि, अब तक देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई।

    यह भी पढ़ें: जब थाने में चौधरी चरण सिंह से मांगी गई थी 35 रुपये की रिश्वत, पूरा थाना हुआ था निलंबित