Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी एक दिन करेंगे देश का नेतृत्व, शरद पवार बोले- संजय सिंह की गिरफ्तारी से मजबूत होगा I.N.D.I.A

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 11:49 PM (IST)

    शरद पवार ने अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग भाजपा के साथ गए हैं उनका हमारी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने जांच एजेंसियों के डर के कारण पाला बदल लिया है। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर पवार ने कहा कि इससे विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए और मजबूत होगा।

    Hero Image
    2024 का लोकसभा चुनाव मैं खुद नहीं लड़ूंगा, लेकिन दूसरों के लिए काम करूंगा: राहुल गांधी

    मुंबई, पीटीआई। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को गंभीरता से लिया जा रहा है और एक दिन वह देश का नेतृत्व करेंगे। एक निजी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इस बात को दोहराया कि भाजपा के साथ हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव मैं खुद नहीं लड़ूंगा, लेकिन दूसरों के लिए काम करूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय सिंह की गिरफ्तारी पर पवार बोले

    शरद पवार ने अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग भाजपा के साथ गए हैं, उनका हमारी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने जांच एजेंसियों के डर के कारण पाला बदल लिया है। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर पवार ने कहा कि इससे विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए और मजबूत होगा।

    यह भी पढ़ें- 82 लाख, अनप्लग्ड रेस्तरां और दिनेश अरोड़ा... संजय सिंह की गिरफ्तारी और शराब नीति Scam से क्या है इनका कनेक्शन

    यूपी में समाजवादी पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है: पवार

    पवार ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में मुझसे कहा था कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से तीन कांग्रेस को देने के लिए तैयार है। पवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में वहां एक सीट पर विधानसभा चुनाव हुआ था। यह सीट पहले भाजपा के पास थी, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी को लगभग 60 हजार वोटों के अंतर से हारना पड़ा। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस दोबारा मजबूत होगी। हरियाणा में भी यह अपनी स्थिति सुधारेगी।

    यह भी पढ़ें- Sanjay Singh : संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली से बिहार तक सियासी उबाल, विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरा