Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pune Tea Stall Fire: काम पर पहले दिन आया था शख्स, चाय दुकान पर लगी थी नौकरी और फिर...

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 10:37 PM (IST)

    महाराष्ट्र के पुणे के धनकवाड़ी इलाके में एक चाय की दुकान पर आग लगने से नया कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया और अस्पताल में उस युवक को मृत घोषित कर दिया गया। यह दुर्घटना शाम 415 बजे एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण हुई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया लेकिन कर्मचारी को नहीं बचाया जा सका है।

    Hero Image
    पुणे की चाय दुकान में आग, नए कर्मचारी की दर्दनाक मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे के धनकवाड़ी क्षेत्र में रविवार को एक चाय की दुकान पर आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि चाय की दुकान पर यह उसकी पहली नौकरी थी। यह घटना शाम करीब 4.15 बजे घटी और ऐसा संदेह है कि यह एलपीजी (तरल पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर से रिसाव के कारण हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई के अनुसार, दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एक नवनियुक्त कर्मचारी दुकान के अंदर दूध गर्म कर रहा था, तभी आग लग गई। एक दमकल अधिकारी ने कहा, "आज ही काम पर आया यह कर्मचारी अंदर फंस गया और गंभीर रूप से जल गया। दमकल कर्मियों ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।"

    यह भी पढ़ें: 'हमारे विरोधी भी एक दिन राष्ट्र निर्माण में हमारा साथ देंगे', RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने और क्या कहा?