मुंबई के कोस्टल रोड़ का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, आदित्य ठाकरे बोले- अधूरी सड़क का उद्घाटन कर रही है सरकार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती पर नई टोल-फ्री मुंबई तटीय सड़क परियोजना के प्रथम चरण के उत्तर-दक्षिण हिस्से का उद्घाटन करेंगे। इसे आधिकारिक तौर पर छत्रपति संभाजी महाराज कोस्टल मोटर वे नाम दिया गया है। यह कोस्टल रोड़ यात्रियों के लिए टोल-फ्री होगा। वर्ली से मरीन लाइंस तक 10.58 किलोमीटर की यात्रा का समय 50 मिनट से घटकर सिर्फ 15 मिनट हो जाएगा।

राज्य ब्यूरो, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती पर नई टोल-फ्री मुंबई तटीय सड़क परियोजना के प्रथम चरण के उत्तर-दक्षिण हिस्से का उद्घाटन करेंगे। इसे आधिकारिक तौर पर 'छत्रपति संभाजी महाराज कोस्टल मोटर वे' नाम दिया गया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अनुसार, यह कोस्टल रोड़ यात्रियों के लिए टोल-फ्री होगा। वर्ली से मरीन लाइंस तक 10.58 किलोमीटर की यात्रा का समय 50 मिनट से घटकर सिर्फ 15 मिनट हो जाएगा। पूरी तरह से पूरा होने पर यह आठ लेन का कोस्टल रोड 29.2 किलोमीटर लंबा होगा, जो शहर के पश्चिम तटीय मार्ग के माध्यम से उत्तरी छोर पर स्थित कांदिवली उपनगर को महानगर के दक्षिणी छोर स्थित मरीन ड्राइव को जोड़ेगा।
12,700 करोड़ रुपये होगी कुल लागत
इसकी कुल लागत लगभग 12,700 करोड़ रुपये होगी। इस कोस्टल वे के काम का प्रस्ताव सबसे पहले 2013 में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रखा था। लेकिन, इस परियोजना पर काम 2017-2018 में शुरू हुआ था। बीच में कोविड-19 महामारी के कारण इसका निर्माण कार्य धीमा हो गया था।
सरकार अधूरी तटीय सड़क का उद्घाटन करना चाहती है
शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कोस्टल रोड के प्रथम चरण का उद्घाटन किए जाने पर सरकार को निशाना बनाते हुए कहा है कि चुनाव से पहले श्रेय लेने के लिए सरकार अधूरी पड़ी तटीय सड़क का उद्घाटन करना चाहती है। उनके लिए चुनाव महत्त्वपूर्ण हैं, नागरिक नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।