Maharashtra: PM मोदी 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का करेंगे शुभारंभ, प्रत्येक सेंटर में 100 युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षिण
महाराष्ट्र में दिवंगत भारतीय जनता पार्टी नेता प्रमोद महाजन के नाम पर 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्र खुलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज इन सभी केंद्रों का शुभारंभ करेंगे।

पीटीआई, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में दिवंगत भारतीय जनता पार्टी नेता प्रमोद महाजन के नाम पर 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ये केंद्र महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं।
इसमें कहा गया है कि वे ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेंगे।
बयान में कहा गया है, "प्रत्येक केंद्र कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में लगभग 100 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा। प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के तहत सूचीबद्ध उद्योग भागीदारों और एजेंसियों द्वारा प्रदान किया जा रहा है।"
सक्षम और कुशल जनशक्ति विकसित करने में मिलेगी मदद
इसमें कहा गया है कि इन केंद्रों की स्थापना से क्षेत्र को अधिक सक्षम और कुशल जनशक्ति विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल करने में मदद मिलेगी।
महाजन भाजपा के अग्रणी राष्ट्रीय नेता थे। 2006 में 56 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था।
यह भी पढ़ें- RSS चीफ भागवत बोले- बच्चों में कम सुनने की समस्या के प्रति समाज को करना होगा जागरूक
यह भी पढ़ें- Mumbai Weather: मुंबई में अक्टूबर का सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, 36.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज; हवा भी खराब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।