Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSS चीफ भागवत बोले- बच्चों में कम सुनने की समस्या के प्रति समाज को करना होगा जागरूक

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 07:15 AM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि बच्चों में श्रवण हानि या कम सुनने से संबंधित समस्या को लेकर समाज में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। भागवत ने कहा कि बच्चे न केवल अपने माता-पिता के प्रिय होते हैं बल्कि वे समाज के भी भविष्य होते हैं। इसलिए समाज को बच्चों में बहरेपन या श्रवण हानि संबंधी व्यापक जानकारी और जागरूकता होनी चाहिए।

    Hero Image
    RSS चीफ भागवत बोले- बच्चों में कम सुनने की समस्या के प्रति समाज को करना होगा जागरूक

    पीटीआई, नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि बच्चों में श्रवण हानि या कम सुनने से संबंधित समस्या को लेकर समाज में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। वह एक निजी अस्पताल द्वारा आयोजित बहरापन जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरेपन के कारणों पर शोध किया जाना चाहिए।

    भागवत ने कहा कि बच्चे न केवल अपने माता-पिता के प्रिय होते हैं, बल्कि वे समाज के भी भविष्य होते हैं। इसलिए, समाज को बच्चों में बहरेपन या श्रवण हानि संबंधी व्यापक जानकारी और जागरूकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ भी इस अभियान में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में होने वाले बहरेपन के कारणों पर शोध किया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Indigo की फ्लाइट को हुआ गलती का अहसास तो विमान ने सिंगापुर के लिए लिया यू-टर्न, यात्रियों ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

    इस कार्यक्रम के दौरान ईएनटी विशेषज्ञ डा. मिलिंद ने कहा कि जीएसटी लगने से इससे संबंधित उपकरण काफी महंगे मिलते हैं। उन्होंने संघ प्रमुख से इस बारे में सरकार से बात करने का आग्रह किया। इस पर भागवत ने कहा कि वह इस बारे में उपयुक्त व्यक्ति से बात करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह यह नहीं कह सकते कि इस बारे में उनकी बातचीत कितनी सार्थक होगी, क्योंकि सरकार के पास निर्णय लेने के लिए अपने नियम हैं।

    यह भी पढ़ें- DERC अध्यक्ष की नियुक्ति के मामले में SC की दो टूक, संविधान पीठ के फैसले का अभी करना होगा इंतजार