RSS चीफ भागवत बोले- बच्चों में कम सुनने की समस्या के प्रति समाज को करना होगा जागरूक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि बच्चों में श्रवण हानि या कम सुनने से संबंधित समस्या को लेकर समाज में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। भागवत ने कहा कि बच्चे न केवल अपने माता-पिता के प्रिय होते हैं बल्कि वे समाज के भी भविष्य होते हैं। इसलिए समाज को बच्चों में बहरेपन या श्रवण हानि संबंधी व्यापक जानकारी और जागरूकता होनी चाहिए।

पीटीआई, नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि बच्चों में श्रवण हानि या कम सुनने से संबंधित समस्या को लेकर समाज में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। वह एक निजी अस्पताल द्वारा आयोजित बहरापन जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे।
बहरेपन के कारणों पर शोध किया जाना चाहिए।
भागवत ने कहा कि बच्चे न केवल अपने माता-पिता के प्रिय होते हैं, बल्कि वे समाज के भी भविष्य होते हैं। इसलिए, समाज को बच्चों में बहरेपन या श्रवण हानि संबंधी व्यापक जानकारी और जागरूकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ भी इस अभियान में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में होने वाले बहरेपन के कारणों पर शोध किया जाना चाहिए।
इस कार्यक्रम के दौरान ईएनटी विशेषज्ञ डा. मिलिंद ने कहा कि जीएसटी लगने से इससे संबंधित उपकरण काफी महंगे मिलते हैं। उन्होंने संघ प्रमुख से इस बारे में सरकार से बात करने का आग्रह किया। इस पर भागवत ने कहा कि वह इस बारे में उपयुक्त व्यक्ति से बात करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह यह नहीं कह सकते कि इस बारे में उनकी बातचीत कितनी सार्थक होगी, क्योंकि सरकार के पास निर्णय लेने के लिए अपने नियम हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।