Video: महाराष्ट्र के इस स्कूल में खुलेआम हुई नकल, दसवीं के छात्र दे रहे थे परीक्षा
महाराष्ट्र के यवतमाल में दसवीं की परीक्षा के दौरान स्कूल की चारदीवार पर खड़े पुरुषों का एक समूह परीक्षार्थियों को खुलेआम नकल की सामग्री उपलब्ध करवा रहा है।
मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में यवतमाल जिले में महागांव के जिला परिषद स्कूल में परीक्षार्थियों को स्कूल की चार दीवारी पर खड़े पुरुषों का एक समूह स्कूल में मौजूद परीक्षार्थियों को खुलेआम नकल करवा रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार को कक्षा दस के छात्र स्कूल में परीक्षा दे रहे थे।
#WATCH Maharashtra: People seen climbing the boundary walls and providing chits to students, writing their class X Matriculation examination at Zila Parishad School, Mahagaon in Yavatmal district. (03.03.2020) pic.twitter.com/IqwC4tdhLQ
— ANI (@ANI) March 3, 2020
नकल के वायरल हुए इस वीडियो में दिखाया गया है कि स्कूल की चार दीवारी पर कई लोग खड़े हैं और स्कूल के अंदर परीक्षा दे रहे 10वीं कक्षा के छात्रों को नकल की सामग्री पहुंचा रहे हैं। यवतमाल के महागांव में स्कूल के परीक्षा केंद्र नियंत्रक एएस चौधरी ने बताया कि दरअसल स्कूल की चारदीवारी अधूरी बनी हुई है जिससे इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में हमने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है। इसके लिए उनसे कई बार फोन पर संपर्क किया जा चुका है। एएस चौधरी ने कहा कि स्कूल निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले बिहार में परीक्षा के दौरान हुई नकल का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। इस वीडिया में कुछ लड़के पर्वतारोहियों की तरह स्कूल की बिल्डिंग पर चढ़कर कक्षाओं में नकल कराने के लिए चिट पहुंचा रहे हैं। ये मामला सोशल मीडिया पर इतना उछला था कि इसमें बिहार सरकार और शिक्षा मंत्री भी निशाने पर आ गये थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को जिसने भी देखा वो बिहार का मजाक बनाने से पीछे नहीं हटा। बता दें कि परीक्षा के दौरान नकल के मामले में बिहार ही इकलौता प्रदेश नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश से भी इस तरह की खबरें आती रहती हैं। जब लोग परीक्षा में नकल करवाने के नये-नये तरीके ईजाद करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।