Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: महाराष्ट्र के इस स्कूल में खुलेआम हुई नकल, दसवीं के छात्र दे रहे थे परीक्षा

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 04 Mar 2020 08:47 AM (IST)

    महाराष्ट्र के यवतमाल में दसवीं की परीक्षा के दौरान स्‍कूल की चारदीवार पर खड़े पुरुषों का एक समूह परीक्षार्थियों को खुलेआम नकल की सामग्री उपलब्ध करवा रहा है।

    Video: महाराष्ट्र के इस स्कूल में खुलेआम हुई नकल, दसवीं के छात्र दे रहे थे परीक्षा

     मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में यवतमाल जिले में महागांव के जिला परिषद स्कूल में परीक्षार्थियों को स्कूल की चार दीवारी पर खड़े पुरुषों का एक समूह स्कूल में मौजूद परीक्षार्थियों को खुलेआम नकल करवा रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार को कक्षा दस के छात्र स्कूल में परीक्षा दे रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     नकल के वायरल हुए इस वीडियो में दिखाया गया है कि स्कूल की चार दीवारी पर कई लोग खड़े हैं और स्कूल के अंदर परीक्षा दे रहे 10वीं कक्षा के छात्रों को नकल की सामग्री पहुंचा रहे हैं। यवतमाल के महागांव में स्कूल के परीक्षा केंद्र नियंत्रक एएस चौधरी ने बताया कि दरअसल स्कूल की चारदीवारी अधूरी बनी हुई है जिससे इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में हमने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है। इसके लिए उनसे कई बार फोन पर संपर्क किया जा चुका है। एएस चौधरी ने कहा कि स्कूल निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है

    गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले बिहार में परीक्षा  के दौरान हुई नकल का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। इस वीडिया में कुछ लड़के पर्वतारोहियों की तरह स्कूल की बिल्डिंग पर चढ़कर कक्षाओं में नकल कराने के लिए चिट पहुंचा रहे हैं। ये मामला सोशल मीडिया पर इतना उछला था कि इसमें बिहार सरकार और शिक्षा मंत्री भी निशाने पर आ गये थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को जिसने भी देखा वो बिहार का मजाक बनाने से पीछे नहीं हटा। बता दें कि परीक्षा के दौरान नकल के मामले में बिहार ही इकलौता प्रदेश नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश से भी इस तरह की खबरें आती रहती हैं। जब लोग परीक्षा में नकल करवाने के नये-नये तरीके ईजाद करते हैं। 

    परीक्षा खत्म होने तक बच्‍चे इन बातों का रखें ध्यान, माता-पिता का सहयोग भी जरूरी